Advertisment

दिल्ली में दूसरे नंबर पर आने से कांग्रेस की बढ़ी उम्मीद, विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की तलाश शुरू

लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार से सबक लेते हुए कांग्रेस पार्टी ने जिला अध्यक्षों और ब्लॉक अध्यक्षों को हर विधानसभा से 3-3 नाम उम्मीदवारों के पेश करने के आदेश दिए हैं.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
दिल्ली में दूसरे नंबर पर आने से कांग्रेस की बढ़ी उम्मीद, विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की तलाश शुरू

Sheila Dikshit (शीला दीक्षित) - फाइल फोटो

Advertisment

लोकसभा चुनाव में दिल्ली की 7 सीटों में 6 सीटों पर कांग्रेस दूसरे नंबर पर रही है, जबकि तीसरे नंबर पर सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी रही है. ऐसे में कांग्रेस को उम्मीद जगी है कि वो आगामी विधानसभा चुनाव में वापसी कर सकती है. कांग्रेस पार्टी ने अभी से आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. बता दें कि कांग्रेस पिछले कुछ समय से दिल्ली में तीसरे नंबर पर खिसक गई थी.

यह भी पढ़ें: जल्द बनने जा रहा है राम मंदिर, CM योगी आदित्यनाथ इस दिन करेंगे शिलान्यास

3-3 नाम उम्मीदवारों के पेश करने के आदेश
लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार से सबक लेते हुए पार्टी ने जिला अध्यक्षों और ब्लॉक अध्यक्षों को हर विधानसभा से 3-3 नाम उम्मीदवारों के पेश करने के आदेश दिए हैं. दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित ने जिला अध्यक्षों और ब्लॉक अध्यक्षों की बैठक में इन बातों पर चर्चा की. बैठक में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर प्रत्याशियों के नामों पर भी विचार किया गया. साथ ही उन्होंने कहा कि 3 नामों में से एक नाम महिला का ख्याल रखने की भी सलाह दी है.

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के मंत्रिपरिषद की पहली बैठक आज, तीन तलाक और 100 दिनों के एक्‍शन प्‍लान पर चर्चा संभव

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस दिल्ली में एक भी सीट नहीं जीत पाई थी. सातों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने कब्जा जमा लिया था. हालांकि 7 में से 6 सीट पर कांग्रेस दूसरे स्थान पर रही थी. इसके अलावा आम आदमी पार्टी (AAP) तीसरे नंबर पर चली गई थी. 2014 के आम चुनाव में कांग्रेस को 15.2 फीसदी वोट मिला था. वहीं 2019 में कांग्रेस का वोट शेयर बढ़कर 22.51 फीसदी हो गया है.

HIGHLIGHTS

  • लोकसभा चुनाव में दिल्ली की 7 सीटों में 6 सीटों पर कांग्रेस दूसरे नंबर पर रही है
  • जिला और ब्लॉक अध्यक्षों को हर विधानसभा से 3-3 नाम उम्मीदवारों के पेश करने के आदेश 
  • 2019 में आम चुनाव में दिल्ली में कांग्रेस का वोट शेयर बढ़कर 22.51 फीसदी हो गया है
latest-news Delhi Vidhasabha Election Legislative Assembly congress AAP MLA BJP Loksabha Election Political News headlines hindi news election
Advertisment
Advertisment
Advertisment