राहुल गांधी ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एकमात्र विकल्प, 2019 में चलेगी बदलाव की लहर : कांग्रेस

2019 के आम चुनाव के पहले कांग्रेस ने कहा है कि पार्टी प्रेसिडेंट राहुल गांधी ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एकमात्र विकल्प होंगे।

2019 के आम चुनाव के पहले कांग्रेस ने कहा है कि पार्टी प्रेसिडेंट राहुल गांधी ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एकमात्र विकल्प होंगे।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
राहुल गांधी ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एकमात्र विकल्प, 2019 में चलेगी बदलाव की लहर : कांग्रेस

कांग्रेस के प्रेसिडेंट राहुल गांधी (फाइल फोटो)

2019 के आम चुनाव के पहले कांग्रेस ने कहा है कि पार्टी प्रेसिडेंट राहुल गांधी ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एकमात्र विकल्प होंगे। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि 'विपक्षी दलों की एकता' ही 2019 के लोकसभा चुनाव में 'बदलाव की लहर' लाएगी।

Advertisment

कांग्रेस ने कहा कि देश में आज के समय में दो ही मॉडल हैं। पहला मॉडल वह है, जिसका प्रतिनिधित्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करते हैं वहीं दूसरे मॉडल का प्रतिनिधित्व राहुल गांधी करते हैं।

सुरजेवाला ने कहा, 'आज के समय में दो मॉडल हैं। पहला मॉडल मोदी मॉडल है, जिसमें वह अपने कपड़े छह बार बदलते हैं और इसे वह देश के मामलों से ज्यादा अहमियत देत हैं वहीं दूसरा मॉडल राहुल गांधी का है, जिसमें वह सादगी और स्पष्टवादिता पर ध्यान देते हैं।'

उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी ही मोदी के एकमात्र विकल्प हैं। देश उन्हें अगला प्रधानमंत्री बनते हुए देखना चाहता है।'

विपक्ष की एकता के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि एनडीए के दल शिव सेना और टीडीपी उनसे अलग हो रहे हैं वहीं कांग्रेस विपक्षी दलों को एकजुट करने के लिए काम कर रही है।

शिव सेना कह चुकी है कि वह अगला लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगी जबकि तेलुगू देशम पार्टी केंद्र सरकार के बजट की तीखी आलोचना कर चुकी है।

आठ राज्यों में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'हमें विश्वास है कि कर्नाटक में वापसी करेंगे, जो सबसे विकसित राज्यो में से एक है। राजस्थान उपचुनाव के नतीजे महज इसकी झांकी है। पार्टी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और अन्य राज्यों मे भारी बहुमत से वापसी करेगी।'

और पढ़ें: शिया समर्थन में, अब राम मंदिर के लिए सुन्नी भी करें सपोर्ट: गिरिराज

HIGHLIGHTS

  • 2019 के आम चुनाव के पहले कांग्रेस ने कहा है कि पार्टी प्रेसिडेंट राहुल गांधी ही भारतीय जनता पार्टी के एकमात्र विकल्प होंगे
  • कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि 'विपक्षी दलों की एकता' ही 2019 के लोकसभा चुनाव में 'बदलाव की लहर' लाएगी

Source : News Nation Bureau

congress rahul gandhi Alternative to PM Modi
      
Advertisment