न्यायिक कार्य से अलग रहने पर विचार करें CJI: कांग्रेस

कांग्रेस ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) का बचाव करने का आरोप लगाया

कांग्रेस ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) का बचाव करने का आरोप लगाया

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
न्यायिक कार्य से अलग रहने पर विचार करें CJI: कांग्रेस

चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा (फाइल फोटो)

कांग्रेस ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) का बचाव करने का आरोप लगाया और कहा कि प्रधान न्यायाधीश को उनके ऊपर लगे कदाचार के आरोप पर फैसला आने तक खुद न्यायिक व प्रशासनिक कार्य से अलग रहना चाहिए।

Advertisment

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक प्रेसवार्ता में कहा, 'अगर उनके (सीजेआई) खुद का व्यवहार विवादों के घेरे में है तो उनको स्वयं न्यायिक व प्रशासनिक कार्य से अलग हो जाना चाहिए और जांच के लिए प्रस्तुत हो जाना चाहिए ताकि शीर्ष पद और उनकी व्यक्तिगत निष्ठा स्पष्ट हो और समुचित तरीके से कानून की प्रक्रिया का अनुपालन हो।'

उन्होंने कहा, 'देश की न्यायालिका के शीर्ष पद पर आसीन अधिकारी जिनसे लोग इंसाफ की अपेक्षा करते हैं वह संदेह से परे हों। इसलिए हमने इसका फैसला उनके विवेक पर छोड़ दिया है।'

सुरजेवाला ने कहा, 'इससे कानून की प्रक्रिया का समुचित तरीके से अनुपालन सुनिश्चित होगा।'

और पढ़ें: अगले 50 सालों में पंचायत से लेकर संसद तक हर चुनाव जीतना BJP का लक्ष्य

एक अभूतपूर्व कदम के तहत कांग्रेस की अगुवाई में विपक्ष में शामिल सात दलों के 64 राज्यसभा सदस्यों ने शुक्रवार को प्रधान न्यायाधीश को कदाचार के पांच आरोपों के अधार पर हटाने के लिए उनपर महाभियोग चलाने का प्रस्ताव सौंपा।

सुरजेवाला का यह बयान सीजेआई द्वारा सर्वोच्च न्यायालय के प्रशासनिक व न्यायिक कार्य से खुद को अलग नहीं करने का फैसला लिए जाने के संबंध में मीडिया रिपोर्ट के आद आया है।

भाजपा पर निशाना साधते हुए सुरजेवाला ने कहा कि सत्ता पक्ष प्रधान न्यायाधीश की स्थिति व पद के साथ समझौता कर रहा है। उन्होंने कहा कि सत्ताधारी पार्टी भारतीय न्यायिक प्रणाली की स्वतंत्रता को भारी नुकसान पहुंचा रही है।

कांग्रेस के विधिक विभाग के अध्यक्ष विवेक तन्खा ने कहा, 'वह भारत के प्रधान न्यायाधीश हैं। उनको स्वेच्छा से किसी भी जांच के लिए प्रस्तुत होना चाहिए। उनको दोबारा जनता का विश्वास प्राप्त करना चाहिए। तब तक के लिए उनका सोचना चाहिए कि क्या उनको न्यायाधीश के तौर पर कार्य करना चाहिए या नहीं।'

कांग्रेस के एक अन्य नेता और वरिष्ठ अधिवक्ता के. टी. एस. तुलसी ने कहा कि सीजेआई के खिलाफ आरोप इतने गंभीर हैं कि जांच का आदेश शीघ्र देना चाहिए।

उन्होंने कहा, 'जांच से भारत के प्रधान न्यायाधीश पद की गरिमा की रक्षा हो पाएगी। अगर जांच नहीं होगी तो इससे सर्वोच्च न्यायालय की गरिमा को गंभीर क्षति पहुंचेगी।'

और पढ़ें: CJI दीपक मिश्रा के खिलाफ महाभियोग पर फैसला जल्द, वेंकैया नायडू ने विशेषज्ञों से मुलाकात कर ली राय

Source : IANS

DEEPAK MISHRA News in Hindi congress Randeep Surjewala CJI BJP kts tulasi Chief Justice Of India
Advertisment