नीतीश के तेवर से सहमी कांग्रेस, कहा महागठबंधन में ऑल इज वेल, BJP ने फिर थपथपाई कुमार की पीठ

नीतीश कुमार के पलटवार के बाद कांग्रेस के तेवर में नरमी आई है। कुमार के सख्त तेवर अपनाए जाने के बाद सोमवार को कांग्रेस ने कहा बिहार की महागठबंधन में सब कुछ ठीक है और सभी सहयोगी दल एक दूसरे के साथ हैं।

नीतीश कुमार के पलटवार के बाद कांग्रेस के तेवर में नरमी आई है। कुमार के सख्त तेवर अपनाए जाने के बाद सोमवार को कांग्रेस ने कहा बिहार की महागठबंधन में सब कुछ ठीक है और सभी सहयोगी दल एक दूसरे के साथ हैं।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
नीतीश के तेवर से सहमी कांग्रेस, कहा महागठबंधन में ऑल इज वेल, BJP ने फिर थपथपाई कुमार की पीठ

नीतीश के तेवर से सहमी कांग्रेस, कहा बिहार में ऑल इज वेज (फाइल फोटो)

नीतीश कुमार के पलटवार के बाद कांग्रेस के तेवर में नरमी आई है। कुमार के सख्त तेवर अपनाए जाने के बाद सोमवार को कांग्रेस ने कहा बिहार की महागठबंधन में सब कुछ ठीक है और सभी सहयोगी दल एक दूसरे के साथ हैं।

Advertisment

गौरतलब है कि एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को समर्थन दिए जाने के मामले में कांग्रेस ने कुमार पर कई कई सिद्धांत रखने का आरोप लगाया था, जिसके बाद उन्होंने पलटवार करते हुए साफ कर दिया था कि जेडी-यू कांग्रेस की पिछलग्गू नहीं बनना चाहती। इतना ही नहीं कुमार ने विपक्ष की एकता में फूट के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया था।

कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कुमार के इस बयान को कमतर करने की कोशिश की जिसमें उन्होंने मौजूदा संकट के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार बताया था। कुमार ने उत्तर प्रदेश और असम में गठबंधन नही बनने के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार बताया था।

बिहार सीएम नीतीश ने आरजेडी की 'बीजेपी हटाओ, देश बचाओ' रैली से बनाई दूरी

सिंघवी ने कहा कि कांग्रेस और जेडीयू के बीच जो भी विवाद था वह राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को लेकर था और अब यह मुद्दा बंद हो चुका है।

उन्होंने कहा, 'जहां तक राष्ट्रपति चुनाव की बात है तो जो होना था वह हो चुका। इससे हमारे और जेडीयू के बीच के रिश्तों पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।' सिंघवी ने कहा कि नीतीश कुमार भी ऐसा कह चुके हैं। उन्होंने कहा, 'हमारा गठबंधन मजबूत और स्थिर है।

इस बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने एक बार फिर से कुमार का समर्थन देते हुए कहा कि कांग्रेस के साथ किसी भी पार्टी का बेहतर संबंध नहीं हो सकता।

मोदी ने कहा नीतीश की पार्टी का बीजेपी के साथ बेहतर संबंध रहा है। उन्होंने कहा, 'जेडी-यू के बयान से साफ है कि उसका कांग्रेस के मुकाबले बीजेपी के साथ बेहतर संबंध है। कोई भी पार्टी कांग्रेस के साथ बेहतर संबंध नहीं रख सकती। कांग्रेस के 10 सालों के शासनकाल में भ्रष्टाचार की वजह से 10 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। इसलिए हम कुमार के कांग्रेस पर की गई टिप्पणी से सहमत है।'

सुशील मोदी का नीतीश कुमार पर हमला, कहा बेमेल गठबंधन की सरकार नहीं चलेगी पांच साल

HIGHLIGHTS

  • नीतीश कुमार के पलटवार के बाद कांग्रेस के तेवर में नरमी आई है
  • कांग्रेस ने कहा बिहार की महागठबंधन में सब कुछ ठीक है और सभी सहयोगी दल एक दूसरे के साथ हैं

Source : News Nation Bureau

Nitish Kumar Bihar BJP congress JDU Sushil Kumar Modi Mahagathbandhan grand alliance Bihar alliance
Advertisment