कांग्रेस का दावा, मोदी सरकार बनने के बाद से अब तक 27 रेल हादसे, 259 लोगों की मौत

कांग्रेस ने रेल हादसों का रिकॉर्ड गिनाते हुए कहा कि बीजेपी साल 2014 में सत्ता में आई, तब से अब तक 27 रेल हादसे हो चुके हैं, जिनमें 259 यात्रियों की जान गई।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
कांग्रेस का दावा, मोदी सरकार बनने के बाद से अब तक 27 रेल हादसे, 259 लोगों की मौत

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला (फाइल फोटो)

कांग्रेस ने रेल हादसों का रिकार्ड बनाने वाली केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की निंदा करते हुए शनिवार को कहा कि बीजेपी साल 2014 में सत्ता में आई, तब से अब तक 27 रेल हादसे हो चुके हैं, जिनमें 259 यात्रियों की जान गई और 899 घायल हो गए।

Advertisment

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीटों की झड़ी लगाते हुए कहा, 'मोदी सरकार मई, 2014 में सत्ता में आई। तब से अब तक 27 रेल हादसे हो चुके हैं, जिनमें 259 यात्रियों की मौत हो गई और 899 घायल हो गए। सरकार कब जागेगी?'

एक ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'उत्कल एक्सप्रेस हादसे में मारे गए यात्रियों के परिवारों के प्रति हार्दिक शोक-संवेदना। निर्दोषों की मौत, रेलवे की सुरक्षा पर गंभीर बादल।'

सुरजेवाला ने बाद में मीडिया से कहा कि मुआवजे की रकम उन लोगों की जान नहीं लौटा सकती। उन्होंने कहा, 'अहम सवाल यह है कि हादसों को रोकने के लिए आप कदम क्या उठा रहे हैं। सरकार ने ऐसे क्या उपाय किए हैं, ताकि हादसे न हों। क्या पर्याप्त उपाय किए गए?'

और पढ़ें: पीएम मोदी ने जताया दुख, लालू ने मांगा सुरेश प्रभु का इस्तीफा

पुरी से हरिद्वार जा रही कलिंग उत्कल एक्सप्रेस शनिवार की शाम उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के खतौली थाना क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें कम से कम 23 यात्रियों की मौत हो गई और 40 लोग घायल हो गए।

और पढ़ें: पिछले 10 सालों में ट्रेन दुर्घटना में जा चुकी है सैकड़ों जिंदगियां

Source : IANS

killed congress Modi Government Derail Train Kalinga Utkal Express Muzaffarnagar Accident
      
Advertisment