राहुल गांधी पर बीजेपी नेता के बिगड़े बोल, कांग्रेस का पलटवार, पीएम मोदी से मांगी सफाई

बीजेपी नेता नरेंद्र सिंह तोमर के आपत्तिजनक बयान पर कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि पीएम मोदी ऐसे मामलों में कम से कम सफाई दें और हिदायत दे कि नेता ऐसे शब्दों का इस्तेमाल न करें।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
राहुल गांधी पर बीजेपी नेता के बिगड़े बोल, कांग्रेस का पलटवार, पीएम मोदी से मांगी सफाई

मल्लिकार्जुन खड़गे, नेता, कांग्रेस (फाइल फोटो)

केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता के वरिष्ठ नेता नरेंद्र सिंह तोमर के आपत्तिजनक बयान पर कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधाननंत्री नरेंद्र मोदी सेे सफाई की मांग की है।

Advertisment

खड़गे ने कहा कि पीएम को ऐसे मामलों में कम से कम सफाई देनी चाहिए कि उनके नेता ऐसी भाषा का इस्तेमाल क्यों कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, 'मुझे समझ नहीं आता कि कैसे बीजेपी में अनुभवी नेता ऐसी बातें कर सकते हैं। यह संसदीय सदस्यों की मर्यादा को तोड़ता है। प्रधानमंत्री को कम से कम ऐसे मामलों में सफाई देनी चाहिए और उन्हें सचेत करना चाहिए कि ऐसी भाषा का इस्तेमाल न हो। '

बता दें कि केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने पीएम मोदी और राहुल गांधी के बीच के अंतर को बेहद आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करते हुए व्यक्त किया था।

उन्होंने कहा था, 'नरेंद्र मोदी जी और कांग्रेस के नेता में जो अंतर है वह इतनी दूरी का है, जितना अंतर मूंछ के बाल और पूंछ के बाल में होता है।'

मध्य प्रदेश में 30 दिसंबर को पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए तोमर ने यह बात कही थी।

तोमर ने कहा था कि कांग्रेस नेता को पीएम मोदी जैसा बनने के लिए लंबा समय लगेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश में खत्म हो चुकी है और 2014 से लगातार गर्त में जा रही है।

यह भी पढ़ें: जब नाराज फेसबुक यूजर ने बिग बी से कहा-पैसा सब कुछ नहीं, ट्विटर पर मिला ये जवाब

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

Union Minister Narendra Singh Tomar madhya-pradesh BJP
      
Advertisment