पीएम मोदी के वार का कांग्रेस ने किया पलटवार, हर मोर्चे पर फेल हुई बीजेपी सरकार, झूठ का खुल गया पिटारा

भ्रष्टाचार पर जब पीएम मोदी ने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ जब सरकार पर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा. इस पर कांग्रेस ने कहा कि आपके झूठ का पिटारा खुल गया है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
पीएम मोदी के वार का कांग्रेस ने किया पलटवार, हर मोर्चे पर फेल हुई बीजेपी सरकार, झूठ का खुल गया पिटारा

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बीजेपी राष्ट्रीय परिषद् (BJP National Council) के दूसरे और अंतिम दिन पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विपक्षी पार्टी कांग्रेस (Congress) पर बड़ा हमला बोला. जिसका कांग्रेस (Congress) ने पलटवार किया है. भ्रष्टाचार पर जब पीएम मोदी ने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ जब सरकार पर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा. हम इस बात पर गर्व कर सकते हैं. जिसका कांग्रेस ने जवाब देते हुए कहा, 'माफ कीजिएगा, लेकिन मोदी जी आपके झूठ का पिटारा खुल गया है, आपकी सरकार पर भ्रष्टाचार के कई आरोप हैं.'

Advertisment

पीएम मोदी के रोजगार का वादा हुआ फेल
कांग्रेस ने राफेल डील को लेकर मोदी सरकार पर वार किया. इसके साथ ही कांग्रेस ने कहा कि मोदी जी रोजगार की बात करते हैं, लेकिन कड़वा सच यह है कि आज के युवा की न तो आवाज सुनी जा रही है और न ही उसे नौकरी दी जा रही है. अगर ऐसा होता तो नौकरी के अभाव में न तो आत्महत्याएं होती और न ही स्किल इंडिया में प्रशिक्षित 60 प्रतिशत युवा बेरोजगार रहते.

इसे भी पढ़ें : यह लड़ाई सल्तनत और संविधान को बचाए रखने वालों के बीच की है: PM नरेंद्र मोदी

किसानों की आमदनी बढ़ने की बजाय घटी
मोदी ने बीजेपी राष्ट्रीय परिषद् में किसानों को लेकर कहा कि 2022 तक किसान की आय दोगुनी करने के साध जुटा सके इसके लिए हम दिन रात जुटे हुए हैं. जिस पर कांग्रेस ने कहा, अगर किसानों की आमदनी दोगुनी करनी है तो कृषि विकास दर 12 प्रतिशत होनी चाहिए जो कि अभी केवल 3.4 प्रतिशत है और हाल में जारी CSO के जीडीपी आंकड़े बताते हैं कि किसानों की आमदनी बढ़ने की बजाय घट गई है. सवाल ये है कि मोदी सरकार पिछले करीब पांच साल से किसकी कमाई बढ़ाने में दिन रात जुटी है?'

मोदी जी की बातें नए जुमले से ज्यादा कुछ और नहीं
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में स्वामिनाथन आयोग का भी जिक्र किया. जिसके जवाब में कांग्रेस ने कहा, 'मोदी सरकार ने स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों के नाम पर किसानों से धोखा किया है. सी2 फार्मूला लागू करने की मांग ठुकरा कर मनमाने दावे किये जा रहे हैं. यूपीए सरकार के समय वार्षिक एमएसपी (MSP) विकास दर 19.3 प्रतिशत थी, जबकि मोदी सरकार में यह मात्र 3.6 प्रतिशथ रह गयी. यह नए जुमले से ज्यादा कुछ और नहीं है.'

बढ़ती एनपीए ने बैंकों की कमर तोड़ दी
बैंकिंग को लेकर कांग्रेस ने कहा, 'मोदी जी, संवैधानिक संस्थाओं को झुठलाने का खेल बन्द कीजिए. लोकसभा प्रश्न के आंकड़े आपके दावों की पोल खोल रहे हैं और दिखा रहे हैं कि आपके कार्यकाल में बढ़ते एनपीए ने बैंकों की कमर तोड़ दी है.'

Source : News Nation Bureau

Farmers Issue rahul gandhi congress BJP Loksabha Election bjp national council rafale scam PM modi PM Narendra Modi
      
Advertisment