बजट से पहले कांग्रेस ने जारी किया रिपोर्ट कार्ड, मनमोहन सिंह ने पूछा कहां है नौकरियां और निवेश

एक फरवरी को आम बजट पेश किए जाने से पहले कांग्रेस ने मोदी सरकार पर बड़ा हमला किया है। बजट से पहले कांग्रेस ने केंद्र सरकार के दावों को लेकर अर्थव्यवस्था की मौजूदा हालत पर रिपोर्ट जारी की।

एक फरवरी को आम बजट पेश किए जाने से पहले कांग्रेस ने मोदी सरकार पर बड़ा हमला किया है। बजट से पहले कांग्रेस ने केंद्र सरकार के दावों को लेकर अर्थव्यवस्था की मौजूदा हालत पर रिपोर्ट जारी की।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
बजट से पहले कांग्रेस ने जारी किया रिपोर्ट कार्ड, मनमोहन सिंह ने पूछा कहां है नौकरियां और निवेश

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (फाइल फोटो)

एक फरवरी को आम बजट पेश किए जाने से पहले कांग्रेस ने मोदी सरकार पर बड़ा हमला किया है। बजट से पहले कांग्रेस ने केंद्र सरकार के दावों को लेकर अर्थव्यवस्था की मौजूदा हालत पर रिपोर्ट जारी की।

Advertisment

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने देश की अर्थव्‍यवस्‍था को लेकर 'स्‍टेट ऑफ इकोनॉमी' नाम की रिपोर्ट जारी की। रिपोर्ट कार्ड जारी करते हुए मनमोहन सिंह ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था की हालत खराब है और रेटिंग एजेंसियों ने भारत की रेटिंग में कटौती की है।

नोटबंदी की घोषणा के बाद कई रेटिंग एजेंसियां देश के जीडीपी अनुमान में कटौती कर चुकी है। इसके अलावा विश्व बैंक और संयुक्त राष्ट्र भी मौजूदा वित्त वर्ष के लिए भारत के जीडीपी अनुमान में कटौती कर चुकी है।

और पढ़ें: मोदी सरकार को झटका, IMF ने घटाया जीडीपी का अनुमान

सिंह ने कहा कि मोदी जी का नेतृत्‍व और नीति देश के लिए हानिकारक हैं। मनमोहन सिंह ने कहा, 'आईएमएफ के मुताबिक भारत की विकास दर 6.6 फीसदी से कम है। कई अन्‍य एजेंसियों ने भी कुछ ऐसा ही अनुमान जताया है जिस पर मैं कुछ भी नहीं कहना चाहूंगा। लोग खुद अब आकंड़ेबाजी से अलग सवाल करते हैं।'

सिंह ने कहा, 'हम उम्‍मीद कर रहे थे कि एनडीए विकास दर बनाए रखेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।' नोटबंदी के बाद पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा था मोदी सरकार के इस फैसले से देश की जीडीपी में दो फीसदी तक की गिरावट आएगी।

पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने कहा यूपीए के 10 साल के शासनकाल में 7 फीसदी की विकास दर थी। उन्होंने कहा कि आज लोग नौकरियों और नए निवेश के बारे में पूछ रहे हैं।

और पढ़ें: नोटबंदी का झटका: विश्व बैंक ने देश के जीडीपी अनुमान को 7.6 फीसदी से घटाकर 7 फीसदी किया

और पढ़ें: नोटबंदी से नाखुश रेटिंग एजेंसी, अब फिच ने की जीडीपी अनुमान में कटौती

HIGHLIGHTS

  • एक फरवरी को आम बजट पेश किए जाने से पहले कांग्रेस ने मोदी सरकार पर बड़ा हमला किया है
  • बजट से पहले कांग्रेस ने केंद्र सरकार के दावों को लेकर अर्थव्यवस्था की मौजूदा हालत पर रिपोर्ट जारी की
  • मनमोहन सिंह ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था की हालत खराब है और रेटिंग एजेंसियों ने भारत की रेटिंग में कटौती की है

Source : News State Buraeu

Manmohan Singh p. chidambaram Releases Report Card On Indian Economy
Advertisment