/newsnation/media/post_attachments/images/2018/04/15/92-Siddaramaiah1.jpg)
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (फाइल फोटो)
कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है।
पार्टी की पहली सूची में कुल 218 उम्मीदवारों को जगह दी गई है, जिसमें मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का भी नाम शामिल है। उन्हें चामुंडेश्वरी से टिकट मिला है।
वहीं इस बार सिद्धारमैया के बेटे को भी कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया है। डॉ यतींद्र वरुणा विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे।
इसके अलावा मल्लिकार्जुन खडगे के बेटे और मौजूदा विधायक प्रियांक खडगे को चैतपुर से पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है।
कांग्रेस ने पांच सीटों, सिंगडी, नागथन, मेलूकोटे, कित्तूर, रायचूर और शांतिनगर के लिए उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। एक सीट पर एंग्लो-इंडियन उम्मीदवार को मनोनीत किया जाएगा।
कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों के लिए 12 मई को वोट डाले जाएंगे जबकि मतगणना 15 मई को होगी।
इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) 72 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर चुकी है। बीजेपी ने मुख्यमंत्री उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा को शिकारीपुरा से टिकट दिया है।
राज्य में इस बार सत्तारुढ़ कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर है। पूर्वोत्तर के राज्यों में बुरे प्रदर्शन के बाद जहां कांग्रेस दक्षिण के इस बड़े राज्य को बचाने की तैयारी में है, वहीं बीजेपी की कोशिश यहां जीत दर्ज कर बड़ा सियासी संदेश देने की कोशिश में लगी हुई है।
कर्नाटक फिलहाल कांग्रेस शासित एकमात्र बड़े राज्यों में शुमार है।
मौजूदा विधानसभा में जहां कांग्रेस बीजेपी के पास 43 सीटें हैं वहीं जनता दल-सेक्युलर के पास 29 सीटें हैं। जबकि विधानसभा में कांग्रेस के पास 122 सीटें हैं।
Congress releases list of 218 candidates for upcoming #Karnataka assembly elections pic.twitter.com/u3k2pyM11B
— ANI (@ANI) April 15, 2018
और पढ़ें: कर्नाटक चुनाव: BJP ने जारी की 72 उम्मीदवारों की पहली सूची
HIGHLIGHTS
- कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है
- पार्टी की पहली सूची में कुल 218 उम्मीदवारों को जगह दी गई है
- पार्टी ने राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को चामुंडेश्वरी से टिकट दिया है
Source : News Nation Bureau