Video वार: अब कांग्रेस ने ट्वीट कर सुषमा स्वराज को दिया जवाब

रविवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने एक वीडियो जारी कर यूपीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार मीरा कुमार पर हमला बोला था तो अब कांग्रेस ने एक वीडियो के जरिए विदेश मंत्री पर निशाना साधा है।

रविवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने एक वीडियो जारी कर यूपीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार मीरा कुमार पर हमला बोला था तो अब कांग्रेस ने एक वीडियो के जरिए विदेश मंत्री पर निशाना साधा है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
Video वार: अब कांग्रेस ने ट्वीट कर सुषमा स्वराज को दिया जवाब

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर अब राजनीतिक दल एक-दूसरे पर बायानबाज़ी करने लगे हैं। रविवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने एक वीडियो जारी कर यूपीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार मीरा कुमार पर हमला बोला था तो अब कांग्रेस ने एक वीडियो जारी कर विदेश मंत्री पर निशाना साधा है।

Advertisment

कांग्रेस की तरफ से जारी इस वीडियो में सुषमा संसद में ही तत्कालीन स्पीकर मीरा कुमार की लोकसभा स्पीकर की भूमिका की जमकर तारीफ कर रही हैं।

इस वीडियो को कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है। वीडियो में सुषमा मीरा कुमार से कह रही हैं, 'हम आपके कायल हैं।

हम निजी तौर पर कई बार आपसे कहा है कि आपका स्वभाव और आपके स्वभाव में क्रोध का ना आना, इस सदन को सही से चलाने का योगदान है।'

कांग्रेस का यह वीडियो सुषमा के उस वीडियो का जवाब है जिसमें उन्होंने मीरा कुमार पर पक्षपात का आरोप लगाया था। सुषमा ने ट्विटर पर लिखा था, 'लोकसभा अध्यक्ष रहते हुए मीरा कुमार विपक्षी नेताओं के साथ इस तरह का व्यवहार करती थीं।'

congress Sushma Swaraj Meira Kumar
      
Advertisment