प्रताप सिंह बाजवा ने की मांग, कांग्रेस के सभी नेता और मुख्यमंत्री दें इस्तीफा

कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य प्रताप सिंह बाजवा ने कहा है कि राहुल गांधी पार्टी की छवि सुधारने के लिए जो भी फैसला लेते हैं हम लोग उनके साथ है.

कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य प्रताप सिंह बाजवा ने कहा है कि राहुल गांधी पार्टी की छवि सुधारने के लिए जो भी फैसला लेते हैं हम लोग उनके साथ है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
प्रताप सिंह बाजवा ने की मांग, कांग्रेस के सभी नेता और मुख्यमंत्री दें इस्तीफा

congress leader pratap singh bajwa

कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य प्रताप सिंह बाजवा (pratap singh bajwa) ने कहा है कि राहुल गांधी (Rahul gandhi) पार्टी की छवि सुधारने के लिए जो भी फैसला लेते हैं हम लोग उनके साथ है. बाजवा ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की विदेश मामलों से संबंधी समिति के उप प्रधान पद से इस्तीफा दे दिया है.

Advertisment

राज्यसभा सदस्य बाजवा ने कहा, 'कांग्रेस की छवि सुधारने के लिए राहुल गांधी जो भी फैसला लेंगे, हम उनके साथ है. मुझे लगता है कि सभी वरिष्ठ नेता चाहे वे कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य हों या वर्तमान मुख्यमंत्री या प्रदेश अध्यक्ष सभी को इस्तीफा दे देना चाहिए.'

इसे भी पढ़ें:बिहार की जमीन फसलों की जगह उगल रही असला बारूद

बता दें कि लोकसभा में करारी हार के बाद राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की पेशकश की है. हालांकि कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता राहुल गांधी को मनाने में लगे हुए हैं. उनका कहना है कि कांग्रेस को ऊपर उठाने के लिए राहुल गांधी जो भी फैसला लेते हैं वो उनके साथ है, लेकिन अध्यक्ष पद मत छोड़े. प्रताप सिंह बाजवा ने भी कहा है कि राहुल गांधी अपने पद पर बने रहे. वो प्रधान का ओहदा संभालते हुए पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करें.

इधर, राज्य के अन्य कांग्रेस नेता और प्रदेश अध्यक्ष लगातार अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं.

HIGHLIGHTS

  • कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा सभी नेता दे इस्तीफा
  • कांग्रेस की छवि सुधारने के लिए राहुल गांधी जो भी करे हम उनके साथ है
  • विदेश मामलों से संबंधी समिति के पद से प्रताप सिंह बाजवा ने दिया इस्तीफा

Source : News Nation Bureau

congress rahul gandhi Pratap Singh Bajwa
      
Advertisment