NTPC ब्लास्ट: चुनाव प्रचार रोककर राय बरेली पहुंचेंगे राहुल गांधी, पीड़ित परिवारों से करेंगे मुलाकात

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को गुजरात चुनाव प्रचार से ब्रेक लेकर रायबरेली जाएंगे और वहां जाकर एनटीपीसी में विस्फोट में मृत और घायल लोगों के परिजनों से मुलाकात करेंगे।

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को गुजरात चुनाव प्रचार से ब्रेक लेकर रायबरेली जाएंगे और वहां जाकर एनटीपीसी में विस्फोट में मृत और घायल लोगों के परिजनों से मुलाकात करेंगे।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
NTPC ब्लास्ट: चुनाव प्रचार रोककर राय बरेली पहुंचेंगे राहुल गांधी, पीड़ित परिवारों से करेंगे मुलाकात

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल)

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को गुजरात चुनाव प्रचार से ब्रेक लेकर रायबरेली जाएंगे और वहां जाकर एनटीपीसी में विस्फोट में मृत और घायल लोगों के परिजनों से मुलाकात करेंगे।

Advertisment

बता दें कि उत्तर प्रदेश के रायबरेली के ऊंचाहार स्थित नेशनल थर्मल पॉवर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) के संयंत्र में बॉयलर फटने से 20 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं करीब 100 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

इस मामले में राहुल गांधी ने ट्वीट करके यह जानकारी दी है। राहुल ने ट्वीट में कहा, 'एनटीपीसी में हुई दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना की वजह से मैं कल रायबरेली जाऊंगा और नवसर्जन यात्रा को दोपहर में जॉइन करूंगा।'

और पढ़ें: गुजरात के भरुच में राहुल के रोड शो के दौरान काफिले को रोककर युवती ने ली सेल्फ़ी

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने बुधवार से तीन दिवसीय दक्षिणी गुजरात के लिए अभियान शुरू किया है। इसकी वोटिंग आगामी दिसंबर में किए जाएंगे।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी रायबरेली से सांसद हैं। सोनिया में भी ट्वीट करके इस घटना पर दुख जाहिर किया है। उन्होंने लिखा, 'मैं पीड़ित लोगों के परिवार के साथ उनका दुख दर्द बांटना चाहती हूं, लेकिन खराब स्वस्थ्य की वजह स मैं नहीं जा पा रही हूं।'

और पढ़ें: राहुल बोले- खुल चुकी है मोदी के गुजरात मॉडल की पोल, चुनाव में BJP को लगेगा करंट

Source : News Nation Bureau

gujarat poll visit Rae Bareli rahul gandhi
Advertisment