logo-image

मोदी सरकार पर बिफरे राहुल, कहा- 'कश्मीर से लेकर सिक्किम, प. बंगाल तक में फैली है अशांति'

गुजरात यूपी और देश के अन्य राज्यों में पैदा हुए राजनैतिक संकट पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने इन राज्यों में राजनैतिक संकट के लिए बीजेपी को ज़िम्मेदार ठहराया है।

Updated on: 29 Jul 2017, 01:45 PM

नई दिल्ली:

गुजरात यूपी और देश के अन्य राज्यों में पैदा हुए राजनैतिक संकट पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने इन राज्यों में राजनैतिक संकट के लिए बीजेपी को ज़िम्मेदार ठहराया है।

राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, 'आज जम्मू-कश्मीर में हालात चिंताजनक है, पश्चिम बंगाल गुस्से में है, तमिलनाडू, छत्तीसगढ़, सिक्किम और अन्य नॉर्थ-ईस्ट के राज्यों में हालात ख़राब है। यूपीए के कार्यकाल के दौरान इन राज्यों में शांति थी।' उन्होंने राज्यों में राजनीतिक गतिरोध और आंतकवाद के मुद्दों पर बीजेपी पर निशाना साधा है।

राहुल गांधी ने कहा, '2014 तक जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद ख़त्म हो चुका था। 40-50 फ्लाइट्स श्रीनगर में रोज़ाना लैंड होती थीं। यहां सैलानियों के झुंड लगे रहते थे।'

गौरतलब है कि हाल ही में इन राज्यों में राजनैतिक गतिरोध तो नक्सलवाद, आतंकवाद की घटनाओं की ख़बरों में तेज़ी आई है। इन घटनाओं पर विपक्ष लगातार बीजेपी और केंद्र की मोदी सरकार को घेर रहा है।

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें