पंजाब कांग्रेस में सियासी उठापटक खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है. इस बीच कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू राहुल गांधी से मुलाकात के लिए दिल्ली पहुंचे हैं. वहीं राजनीतिक तनातनी के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज साफ कर दिया कि नवजोत सिंह सिद्धू के साथ उनकी आज कोई बैठक नहीं है. सिद्धू मंगलवार को ही दिल्ली पहुंचे थे और इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि राहुल गांधी के आवास पर आज ही दोनों नेताओं की मुलाकात हो सकती है. राहुल गांधी मंगलवार की शाम को अपनी माता सोनिया गांधी से मुलाकात करने के लिए उनके आवास 10 जनपथ चले गए थे.
10 जनपथ जाने के बाद राहुल गांधी और सिद्धू के बीच मुलाकात की संभावनाएं खत्म हो गईं थीं. अब माना जा रहा है कि इन दोनों नेताओं के बीच बुधवार को मुलाकात हो सकती है. आपको बता दें कि इसके पहले नवजोत सिंह सिद्धू आज दिन में राहुल गांधी से मुलाकात करने के लिए पंजाब के पटियाला स्थित घर से निकले थे. लेकिन सिद्धू के साथ मुलाकात को लेकर 10 जनपथ के लिए रवाना होने से पहले राहुल गांधी ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू के साथ मेरी आज कोई बैठक नहीं है.
आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच चल रहे विवाद के सौहार्दपूर्ण समाधान के लिए दबाव डालेंगे. सिद्धू ने मुद्दों को सुलझाने के लिए पार्टी प्रमुख सोनिया गांधीं द्वारा गठित तीन सदस्यीय पैनल से भी मुलाकात की थी. पिछले हफ्ते पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़, वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल और सांसद प्रताप सिंह बाजवा और मनीष तिवारी ने राहुल गांधी से मुलाकात की और उन्हें राज्य में बढ़ रही अंदरूनी कलह के बाद की स्थिति से अवगत कराया.
बैठक के बाद सुनील जाखड़ ने कहा था कि इस बात की उम्मीद है कि मौजूदा स्थिति का समाधान हो जाएगा और कुछ गलत लोग विधायकों के परिजनों को नौकरी देने के फैसले पर मुख्यमंत्री को सलाह दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू के मुद्दे पर पार्टी नेतृत्व चर्चा कर रहा है. जबकि पंजाब के सीएम के एक और धुरंधर प्रताप सिंह बाजवा ने भी राहुल गांधी से मुलाकात की और कहा कि उन्होंने राज्य की जमीनी हकीकत और वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की थी.
Source : News Nation Bureau