Advertisment

तरुण विजय के बयान पर लोकसभा में कांग्रेस का हंगामा, राजनाथ ने कहा- भारत में भेदभाव की कोई जगह नहीं

राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा, 'भारत एक पंथ निरपेक्ष देश है, जाति, रंग के आधार पर भेदभाव की यहां कोई जगह नहीं है।' गृहमंत्री ने कहा कि तरुण विजय ने अपने बयान पर माफी मांग ली है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
तरुण विजय के बयान पर लोकसभा में कांग्रेस का हंगामा, राजनाथ ने कहा- भारत में भेदभाव की कोई जगह नहीं

गृहमंत्री राजनाथ सिंह (फाइल फोटो)

Advertisment

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता तरुण विजय के बयान पर सोमवार को विपक्षी दलों ने खूब हंगामा किया और सरकार से जवाब की मांग की।

लोकसभा में नेता कांग्रेस मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, 'आंध्र प्रदेश,केरल, तमिलनाडु में हर जगह काले रहते है। मैं जानना चाहता हूं की हम भारतीय है या नहीं? ये आप की विचारधारा को दिखाता है।'

उन्होंने कहा, 'आप बांटने की विचारधारा पर काम करते हैं। आप उनके खिलाफ क्या कार्रवाई कर रहे हैं ये बताइये। गाली देने के बाद आप कहते है की गलती हो गई। आप बतायें की आप क्या कार्रवाई कर रहे हैं। नहीं तो हम सदन के अंदर और बाहर प्रदर्शन करेंगे।'

जिसके बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, 'भारत में भेदभाव की कोई जगह नहीं है। सिंह ने लोकसभा में कहा, 'भारत एक पंथ निरपेक्ष देश है, जाति, रंग के आधार पर भेदभाव की यहां कोई जगह नहीं है।' गृहमंत्री ने कहा कि तरुण विजय ने अपने बयान पर माफी मांग ली है।

क्या कहा था तरुण विजय ने
बीजेपी के पूर्व सांसद विजय ने अलजजीरा न्यूज चैनल से कहा कि भारत में अफ्रीकी लोगों पर हुए हमलों का नस्लवाद से कुछ लेना-देना नहीं है। तरुण विजय ने कहा, 'यदि हम नस्लवादी होते तो हमारे साथ पूरा दक्षिण क्यों होता..अगर हम नस्लवादी होते तो हम उनके साथ क्यों रहते। हमारे आसपास अश्वेत लोग हैं।'

इसी बयान पर विवाद होने के बाद विजय ने मांफी मांगी थी। उन्होंने कहा था, 'मेरे शब्द शायद सही संदेश देने के लिए पर्याप्त नहीं थे। मुझे बुरा लग रहा है, वास्तव में मुझे खेद है। मैं उनसे क्षमा मांगता हूं जिन्हें मैंने जो कहना चाहा, मेरी बात उससे अलग लगी।'

आईपीएल से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें

और पढ़ें: केजरीवाल ने चुनाव आयोग को धृतराष्ट्र तो बीजेपी को दुर्योधन बताया

HIGHLIGHTS

  • तरुण विजय के बयान पर लोकसभा में कहां, खड़गे ने पूछा, मैं जानना चाहता हूं की हम भारतीय है या नहीं?
  • गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा, भारत में भेदभाव की कोई जगह नहीं
  • तरुण विजय ने कहा था, अगर हम नस्लभेदी हैं तो दक्षिण भारतीय लोगों के साथ कैसे रहते हैं

Source : News Nation Bureau

Tarun Vijay remarks BJP leader Tarun Vijay congress rajnath-singh Lok Sabha south indian
Advertisment
Advertisment
Advertisment