कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी दूसरी बार कोरोना संक्रमित, मीरा कुमार भी चपेट में

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं. बीते कुछ दिन पहले ही उनकी बेटी प्रियंका गांधी संक्रमित पाई गई थीं.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
sonia gandhi

सोनिया गांधी( Photo Credit : ani)

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी एक बार फिर से (Sonia Gandhi) कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) हो गई हैं. बीते कुछ दिन पहले ही उनकी बेटी प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi)  संक्रमित पाई गई थीं. इस बारे में कांग्रेस प्रवक्ता जयराम रमेश (Jai Ram Ramesh) ने सूचना दी है. उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. इसके साथ पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार भी कोरोना की चपेट में आ गईं. इस दौरान सोनिया गांधी आइसोलेशन में चली गई हैं. तीन दिन पहले बेटी प्रियंका भी आइसोलेशन में चली गई थीं. 

Advertisment

इससे पहले सोनिया गांधी जून में संक्रमित हो गई थीं 2 जून को उन्होंने कोरोना पॉजिटिव होने का ऐलान किया था इसके बाद वह दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती हो गईं थीं इस दौरान उन्हें प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नेशनल हेराल्ड मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा था. इसके बाद स्वस्थ होने पर सोनिया गांधी ईडी के सामने पेश हुईं 

इस दौरान पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार भी कोरोना से संक्रमित हो गई हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कल रात दोबारा कोरोना पॉजिटिव हो गई हूं. एहतियात के रूप में होम क्वारंटाइन रहना होगा. उन्होंने कहा कि वे लोगों से अनुरोध हैं उनके मैं उन सभी लोगों से अनुरोध करती हूं जो हाल ही में मेरे संपर्क में आए हैं, वे कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करें.

 

HIGHLIGHTS

  • तीन दिन पहले बेटी प्रियंका भी आइसोलेशन में चली गई थीं
  • सोनिया गांधी जून में पहली बार संक्रमित हो गई थीं
  • मीरा कुमार भी कोरोना से संक्रमित हो गई हैं
congress sonia gandhi corona positive Sonia Gandhi Corona Positive
      
Advertisment