/newsnation/media/post_attachments/images/2017/05/17/51-lalu-sonia.jpg)
राष्ट्रपति चुनाव से पहले एनडीए के खिलाफ विपक्षी मोर्चा बनाने की कवायद तेज हो गई है। इसी क्रम में लालू यादव ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से बात की। न्यूज एजेंसी एएनआई के सूत्रों के की माने तो, 'सोनिया गांधी और लालू यादव के बीच राष्ट्रपति चुनाव को लेकर फोन पर बात हुई।'
न्यूज एजेंसी के सूत्रों ने बताया कि लालू यादव ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के मुखिया मायावती से फोन पर बात की और पटना में होने वाली रैली में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।
इससे पहले राजद सुप्रीमो लालू यादव ने राजगीर में कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण शिविर में कहा था कि पटना के गांधी मैदान में अगस्त में रैली होगी। उन्होंने कहा था कि इस रैली में बीजेपी के खिलाफ संयुक्त विपक्ष शंखनाद करेगा।
Congress president Sonia Gandhi spoke to RJD chief Lalu Prasad Yadav over phone regarding presidential election: Sources pic.twitter.com/IG01u4JQFd
— ANI (@ANI_news) May 17, 2017
Lalu Prasad Yadav also spoke to BSP chief Mayawati, requested her to attend August 27 Patna rally: Sources pic.twitter.com/gldUggBpJq
— ANI (@ANI_news) May 17, 2017
लालू ने बिहार में नीतीश कुमार के साथ हुए गठबंधन को लेकर कहा था कि बिहार की तर्ज पर देश में भी महागठबंधन बनना चाहिए जिससे कि बीजेपी को हराया जा सके।
इसे भी पढ़ेंः पश्चिम बंगाल निकाय चुनाव में चला ममता का जादू 7 में से 4 सीटें जीतीं
लालू ने कार्यकर्ताओं से कहा कि बीजेपी के मंसूबे खतरनाक हैं। आरएसएस और बीजेपी देश की संघीय व्यवस्था को तार-तार करने में जुटा हुआ है। हम उन्हें कामयाब नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा था कि 2019 में दिल्ली की गद्दी से बीजेपी को हटाकर ही दम लेंगे।
आईपीएल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
HIGHLIGHTS
- राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सोनिया लालू के बीच फोन पर हुई बात
- पटना रैली में शामलि होने के लिए लालू ने मायावती को किया आमंत्रित
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us