/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/12/68-Sonia.jpg)
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी (फोटो- PTI)
कांग्रेस की कमान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी कब लेंगे इसको लेकर अब भी सस्पेंस बरकरार है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी मंगलवार को राहुल के पार्टी अध्यक्ष बनने संबंधी सवाल पर बचती नजर आईं।
पत्रकारों ने जब सोनिया गांधी से सवाल पूछा कि क्या उनके बेटे पार्टी अध्यक्ष बनेंगे। तो उन्होंने कहा कि जब होगा पता चल जाएगा।
बजट सत्र के आखिरी दिन से पहले सोनिया गांधी ने कांग्रेस सांसदों और पार्टी पदाधिकारियों को डिनर मीटिंग पर बुलाया था। जहां पार्टी की आगे की रणनीतिक पर चर्चा हुई।
डिनर मीटिंग में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, शशि थरूर समेत अन्य वरिष्ठ नेता पहुंचे।
आपको बता दें की पार्टी के कई नेता राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की मांग कर चुके हैं। हालांकि पार्टी को लगातार मिल रही हार के बाद कई वरिष्ठ नेता राहुल के नेतृत्व को लेकर आशंकित हैं।
Jab hoga toh pata chal jaayega: Congress President Sonia Gandhi on Rahul Gandhi's elevation to party president. pic.twitter.com/irv2hP69A6
— ANI (@ANI_news) April 11, 2017
लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के स्वास्थ्य को देखते हुए माना जा रहा है कि राहुल गांधी को पार्टी की कमान दी जा सकती है।
कांग्रेस के आंतरिक चुनावों को लेकर चुनाव आयोग भी सवाल उठा चुका है। चुनाव आयोग ने कांग्रेस को सांगठनिक चुनाव कराने के लिये 30 जून तक की तारीख दी थी। लेकिन कांग्रेस ने चुनाव आयोग से अनुरोध किया था कि उसे 31 दिसंबर तक का समय दिया जाए। जिसे चुनाव आयोग ने मान लिया है।
आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें
HIGHLIGHTS
- सोनिया गांधी ने राहुल के पार्टी अध्यक्ष बनने पर कहा, जब होगा पता चल जाएगा
- सोनिया गांधी ने मंगलवार को पार्टी सांसदों और पदाधिकारियों को डिनर मीटिंग पर बुलाया
- डिनर मीटिंग में मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, शशि थरूर समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे
Source : News Nation Bureau