New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/16/sonia-gandhi-76.jpg)
देश में सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव पर सोनिया गांधी ने दिया ऐसा बयान( Photo Credit : Lok Sabha TV)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
देश में सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव पर सोनिया गांधी ने दिया ऐसा बयान( Photo Credit : Lok Sabha TV)
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Indian National Congress President Sonia Gandhi)ने बुधवार को लोकसभा (Loksabha) में मोदी सरकार पर करारा प्रहार किया. उन्होंने केन्द्र सरकार पर सोशल मीडिया (Social Media)के जरिए लोकतंत्र (Democracy)को हैक करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि फैसबुक (Facebook) और ट्वीटर (Twitter) जैसी विश्व की बड़ी सोशल मीडिया कंपनियों का इस्तेमाल राजनीतिक एजेंडा सेट करने के लिए किया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने भारतीय चुनाव प्रणाली में सोशल मीडिया के प्रभाव को कम करने के लिए सरकार से कदम उठाने की भी मांग की.
Young & old minds are being filled with hate through emotionally charged disinfo, &proxy advertising companies like FB are aware of it&are profiting from it. Report shows a growing nexus b/w big corporations, ruling establishment & global social media giants like FB: Sonia Gandhi pic.twitter.com/m3onTpis80
— ANI (@ANI) March 16, 2022
सोशल मीडिया कंपनियों का रवैया लोकतंत्र के लिए खतरनाक
लोकसभा में शून्यकाल के दौरान इस मुद्दे को उठाते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि फेसबुक जिस तरह से सत्ता प्रतिष्ठान की मिलीभगत से सामाजिक समरसता भंग कर रहा है, वह हमारे लोकतंत्र के लिए खतरनाक है. उन्होंने कहा कि यह बार-बार सार्वजनिक रूप से सामने आ चुका है कि वैश्विक सोशल मीडिया कंपनियां सभी दलों को एक समान अवसर प्रदान नहीं कर रही हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि फेसबुक द्वारा सत्तारूढ़ प्रतिष्ठान की मिलीभगत से जिस तरह से सामाजिक सद्भाव को भंग किया जा रहा है, वह हमारे लोकतंत्र के लिए खतरनाक है.
सोनिया गांधी ने आगे कहा कि इस तरह की कई रिपोर्ट सामने आ चुकी है, बड़े निगमों, सत्ता प्रतिष्ठान और फेसबुक जैसे वैश्विक सोशल मीडिया दिग्गजों के बीच बढ़ते गठजोड़ से पर्दा उठाया गया है. उन्होंने कहा कि ये सोशल मीडिया कंपनियां युवाओं से लेकर बूढ़े लोगों तक के दिमाग में दुष्प्रचार के जरिए नफरत भर रही है. सोनिया गांधी ने कहा कि मैं सरकार से दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की चुनावी राजनीति में फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया दिग्गजों के व्यवस्थित प्रभाव और हस्तक्षेप को समाप्त करने का आग्रह करती हूं. उन्होंने कहा कि यह पार्टियों और राजनीति से परे है. सोनिया गांधी ने कहा कि हमें लोकतंत्र और सामाजिक सद्भाव की रक्षा करने की आवश्यकता है, भले ही सत्ता में कोई भी हो.
HIGHLIGHTS