नितिन गडकरी का VIDEO वायरल, राहुल गांधी ने शेयर कर कहा- BJP ने किए झूठे वादे

बीजेपी के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी ने एक ऐसा बयान दिया जिसके बाद मोदी सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
नितिन गडकरी का VIDEO वायरल, राहुल गांधी ने शेयर कर कहा- BJP ने किए झूठे वादे

नितिन गडकरी का वीडियो शेयर कर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

बीजेपी के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी (nitin gadkari) ने एक ऐसा बयान दिया जिसके बाद मोदी सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (rahul gandhi) ने नितिन गडकरी का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'सही फरमाया, जनता भी यही सोचती है कि सरकार ने लोगों के सपनों और उनके भरोसे को अपने लोभ का शिकार बनाया है.'

Advertisment

दरअसल, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में एक चैनल को इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होने कहा कि 'हमें इस बात का पूरा भरोसा था कि हम कभी सत्ता में नहीं आ सकते. इसलिए हमें बड़े-बड़े वादे करने की सलाह दी गई.'

इसके साथ ही गडकरी ने कहा कि अब हम सत्ता में हैं. जनता हमें अब उन वादों की याद दिलाती है जो हमने किए थे. हालांकि इन दिनों हम उन पर सिर्फ हंसते हैं और आगे बढ़ जाते हैं.

और पढ़ें : राफेल डील: सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से मांगी प्रक्रिया की रिपोर्ट, नोटिस जारी करने से इनकार

राजमार्ग एवं भूतल परिवहन मंत्री का यह बयान पार्टी के लिए सिरदर्द साबित हो रहा है. मोदी सरकार को घेरने के लिए विपक्ष को एक नया हथियार मिल गया है. पांच राज्यों में चुनाव बिगुल बज चुका है ऐसे में विपक्ष इस हथियार का पूरा फायदा उठाने की कोशिश करेगी. कांग्रेस इसकी शुरुआत कर चुकी है.

और पढ़ें : कैबिनेट समिति की बैठक में राष्ट्रीय जूट विनिर्माण निगम को बंद करने का लिया गया फ़ैसला

Source : News Nation Bureau

rahul gandhi congress Modi Government Nitin Gadkari BJP congress president rahul gandhi nitin gadkari video
      
Advertisment