राहुल अगले हफ्ते जाएंगे बहरीन, करेंगे भारतीयों को संबोधित

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बहरीन की यात्रा पर जाएंगे जहां वो अनिवासी भारतीयों को संबोधित करेंगे। पार्टी का अध्यक्ष बनने के बाद उनकी यह पहली विदेश यात्रा होगी।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
राहुल अगले हफ्ते जाएंगे बहरीन, करेंगे भारतीयों को संबोधित

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बहरीन की यात्रा पर जाएंगे जहां वो अनिवासी भारतीयों को संबोधित करेंगे। पार्टी का अध्यक्ष बनने के बाद उनकी यह पहली विदेश यात्रा होगी। 

Advertisment

पार्टी सूत्रों के अनुसार 8 जनवरी को राहुल गांधी किंगडम ऑफ बहरीन के राजकीय अतिथि होंगे। वो 7 जनवरी को बहरीन के लिये रवाना होंगे। वे वहां बसे अनिवासी भारतीयों के निमंत्रण पर वहां जा रहे हैं।

अपनी यात्रा के दौरान राहुल गांधी वहां के प्रधानमंत्री खलीफा बिन सलमान एल खलाफा और राजघराने के दूसरे सदस्यों से भी मुलाकात करेंगे।

पार्टी सूत्रों का कहना है कि वो दुबई में भी अनिवासी भारतीयों को संबोधित करने वाले थे लेकिन उनकी यात्रा फिलहाल टाल दी गई है।

इस माह के अंत तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी यूएई की यात्रा पर जाएंगे।

कांग्रेस के सूत्रों का कहना है कि उनकी बहरीन यात्रा अमेरिका यात्रा के तर्ज पर ही होगी।

और पढ़ें: चारा घोटाला: जज को लालू समर्थकों का फोन, कहा-चिंता न करें, इंसाफ होगा

Source : News Nation Bureau

NRI congress president rahul gandhi Rahuls Bahrain visit
      
Advertisment