कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर अक्सर शायराना अंदाज में केंद्र पर निशाना साधते हैं। एक बार फिर उन्होंने ऐसा ही किया है।
राहुल ने शायराना अंदाज में ट्वीट कर कहा, 'जुमला था हर साल 2 करोड़ रोजगार, ऊपर से वैकेंसियों का वार'। रोजगार के अलावा राहुल ने अपने ट्वीट में एसएससी घोटाले को लेकर भी निशाना साधा है।
जुमला था हर साल 2 करोड़ रोज़गार
ऊपर से वैकेंसियों पर वारनाक के नीचे होता SSC महाघोटाला
साहेब बताएं इसपर पर्दा क्यों डाला?युवाओं का भविष्य कर रहे तार तार
क्या नौकरियों पर सिर्फ़ पैसे वालों का अधिकार?युवाओं के भविष्य से खेलना बंद करो
व्यापम का राष्ट्रीयकरण करने वालों शर्म करो pic.twitter.com/3fytodRDbd— Office of RG (@OfficeOfRG) March 15, 2018
आपको बता दे यूपी में हुए उपचुनाव में बेशक कांग्रेस की जमानत जब्त हो गई हो लेकिन नतीजों से राहुल बेहद उत्साहित दिखे। बुधवार को यूपी उपचुनाव में बीजेपी की हार पर राहुल ने तंज कसा था। राहुल ने कहा था कि आज के उपचुनावों में जीतने वाले उम्मीदवारों को बधाई। नतीजों से साफ है कि मतदाताओं में बीजेपी के प्रति क्रोध है और वह उस गैर बीजेपी उम्मीदवार के लिए वोट करेंगे, जिसके जीतने की संभावना सबसे ज्यादा हो। कांग्रेस यूपी में नवनिर्माण के लिए तत्पर है, यह रातों रात नहीं होगा।'
और पढ़ें- पाकिस्तान ने भारतीय उपउच्चायुक्त को पाक राजनायिकों से कथित उत्पीड़न के आरोप में किया तलब
Source : News Nation Bureau