राजीव गांधी की हत्या पर राहुल ने किया बड़ा खुलासा, कहा- मैंने पिता से जताई थी हत्या की आशंका

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि उनकी दादी और तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने उनसे कहा कि उनकी हत्या कर दी जाएगी।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि उनकी दादी और तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने उनसे कहा कि उनकी हत्या कर दी जाएगी।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
राजीव गांधी की हत्या पर राहुल ने किया बड़ा खुलासा, कहा- मैंने पिता से जताई थी हत्या की आशंका

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो IANS)

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मलेशिया में भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) के पूर्व छात्रों से चर्चा के दौरान कहा कि जब उनकी दादी तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या हुई थी तब उनकी दादी ने उनसे इस बारे में आशंका व्यक्त की थी। 

Advertisment

राहुल ने यह भी कहा कि जब उनके पिता राजीव गांधी की हत्या हुई थी तब खुद राहुल ने अपने पिता से चर्चा करते हुए कहा था कि जैसे दादी के साथ हुआ वैसा उनके साथ भी हो सकता है। उन्होंने कहा कि अब उन्होंने अपने पिता के हत्यारों को माफ कर दिया है।

सात साल के दौरान दादी और पिता की हत्याओं का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा, 'मेरी दादी ने मुझसे कहा था कि वह मरने वाली हैं और मैंने अपने पिता से कहा था कि वह मारे जा सकते हैं।'

इंदिरा गांधी को 31 अक्टूबर 1984 को उनके आधिकारिक आवास पर दो अंगरक्षकों ने उनकी हत्या कर दी थी, जबकि श्रीलंका के उस समय के तमिल टाइगर्स गुट ने 21 मई 1991 को तमिलनाडु में एक चुनावी सभा में बम विस्फोट में कर राजीव गांधी की हत्या कर दी थी।

और पढ़ें: भारत-फ्रांस ने किया 14 समझौतों पर हस्ताक्षर, रक्षा और परमाणु क्षेत्र में सहयोग पर ज़ोर

राहुल ने कहा, 'हम जानते थे कि मेरे पिता मौत को गले लगाने जा रहे हैं। हम जानते थे कि मेरी दादी मरने जा रही हैं। जब आप बुरी ताकतों को कुचलेंगे और जब आप किसी चीज के लिए खड़े होंगे, आप मारे जाएंगे। यह बिल्कुल स्पष्ट है।'

उन्होंने कहा, 'राजनीति में आपका सामना बड़ी ताकतों से होती है तो आमतौर पर दिखता नहीं है। आप ऐसी ताकतों का मुकाबला करते हैं जो शक्तिशाली हैं। वे दिखती नहीं हैं लेकिन आपको चोट पहुंचा सकती हैं।'

उनसे जब पूछा गया कि क्या वह और प्रियंका अपने पिता के हत्यारों को माफ कर चुके हैं तो उन्होंने कहा, 'हम परेशान थे और कई साल से दुखी थे। हम बहुत नाराज भी थे। लेकिन हमने सचमुच पूरी तरह उनको माफ कर दिया है।'

उन्होंने कहा, 'जब मैंने टीवी पर प्रभाकरण (तमिल टाइगर्स प्रमुख वेलुपिल्लई प्रभाकरण) को मरा हुआ देखा तो मेरे मन में दो भावनाएं उत्पन्न हुईं। पहला कि वे लोग इस आदमी को क्यों इस तरह अपमानित कर रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर हमें उनके और उनके बच्चों को लेकर बुरा महसूस हो रहा था।'

श्रीलंकाई सुरक्षा बल ने मई 2009 में प्रभाकरण की हत्या कर तमिल टाइगर्स का खात्मा कर दिया था।

और पढ़ें: हिंद महासागर में चीन का दबदबा घटाने के लिए साथ काम करेंगे भारत-फ्रांस

Source : IANS

Malaysia rahul gandhi congress Congress President Rajiv Gandhi murder fear of murder Father Rajiv Gandhi
Advertisment