/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/09/RAhul-Gandhi-will-go-wayanad-42-5-33.jpg)
राजम्मा के साथ राहुल गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी तीन दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड पहुंचे हुए हैं. अपनी यात्रा के तीसरे दिन राहुल गांधी ने केरल में रिटायर्ड नर्स राजम्मा वावथिल से मुलाकात की. राजम्मा वही नर्स हैं जो राहुल के जन्म के समय फैमिली हॉस्पिटल में मौजूद थीं. वायनाड निवासी राजम्मा ने उस वक्त राहुल से मिलने की इच्छा जाहिर की थी जब वह संसदीय क्षेत्र में नामांकन भरने गए थे.
Kozhikode: Congress President Rahul Gandhi met Rajamma, a retired nurse who was present at the time of his birth. #Keralapic.twitter.com/q753bNZfmL
— ANI (@ANI) June 9, 2019
'मैंने राहुल को गोद में उठाया था’
राजम्मा ने बताया था, 'मैं खुशनसीब थीं, क्योंकि राहुल को गोद में उठाने वाली मैं पहली शख्स थी. राहुल के जन्म की मैं गवाह थी. मैं बहुत उत्साहित थी. इंदिरा गांधी के पोते को देखकर हम सभी उत्साहित थे.' राजम्मा के मुताबिक, जब राहुल का जन्म हुआ, तब वह नर्स की ट्रेनिंग ले रही थीं. उन्होंने कहा था कि वह उन लोगों में शामिल थीं, जिन्होंने राहुल को गोद में उठाया था.
बता दें लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान जब राहुल के नागरिकता पर सवाल उठे थे उस वक्त राजम्मा ने ही कहा था कि - 'उन्हें आज भी वह दिन अच्छे से याद जिस दिन राहुल का जन्म हुआ था'. उन्होंने कहा था कि बतौर भारतीय नागरिक कोई भी राहुल की पहचान पर सवाल नहीं कर सकता है. राजम्मा ने दावा किया था कि राहुल के जन्म से संबंधित सभी रिकॉर्ड अस्पताल में मौजूद होंगे.