चारा घोटाला मामले में सजायफ्ता आरजेडी( राष्ट्रीय जनता दल) अध्यक्ष लालू यादव को एम्स से छुट्टी मिल गई है। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद लालू को वापस रांची ले जाया जाएगा।
लालू ने कहा कि उन्हे डिस्चार्ज करने के पीछे राजनीतिक साजिश है। उन्हे पीएम नरेंद्र मोदी के इशारे पर डिस्चार्ज किया गया है।
लालू ने अस्पताल से छुट्टी मिलने पर कहा,'मुझे एक ऐसी जगह शिफ्ट किया जा रहा है जहां मेरी बीमारियों से संबंधित पर्याप्त इलाज उपलब्ध नहीं है।'
उन्होंने कहा, 'मुझे कुछ हुआ तो इसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी। नरेंद्र मोदी के दबाव मुझे एम्स से डिस्चार्ज किया गया है। मैं पूरी तरह फिट नहीं हूं। बिना फिट हुए ही मुझे रिम्स भेजा जा रहा है।'
इससे पहले आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली के एम्स अस्पताल पहुंकर लालू यादव से मुलाकात की थी।
राहुल गांधी ने लालू यादव से मिलकर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और हाल-चाल जाना। दोनों नेताओं ने काफी देर बैठकर बाते कि जिसे साल 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले बेहद अहम माना जा रहा है। माना जा रहा है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में लालू यादव की पार्टी पूरी तरह कांग्रेस को समर्थन देगी।
बता दें कि रांची के बिरसा मुंडा जेल में बीमार होने के बाद लालू यादव को एम्स में भर्ती कराया गया था। लालू को किडनी समेत कई अन्य बीमारियों के सिलसिले में एम्स में भर्ती कराया गया था।
वहीं दूसरी तरफ लालू यादव ने एम्स अस्पताल प्रशासन को चिट्ठी लिखकर कहा है कि वो रांची के अस्पताल में शिफ्ट नहीं होना चाहते। लालू ने अपनी चिट्ठी में इसके पीछे रांची के अस्पताल को अपने इलाज के लिए सक्षम नहीं होने का हवाला दिया है।
RJD chief Lalu Prasad Yadav writes to All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) stating, 'I don't want to be shifted back to Ranchi hospital, as that hospital is not properly equipped to treat my ailments'. (File Pic) pic.twitter.com/tUWlt35WJX
— ANI (@ANI) 30 April 2018
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव भी अपने पिता से मिलने एम्स पहुंचे थे। पिता से मिलने के बाद तेजस्वी ने कहा था कि, 'दिल्ली एम्स में कुछ क्षणों के लिए अपने पिता से मिला। उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हूं क्योंकि उनकी हालत में कुछ ज्यादा सुधार नहीं हुआ है।'
इसे भी पढ़ें: शिवसेना का PM पर हमला, नेहरू पर कसते हैं तंज और अपनाते हैं वही रास्ता
हालांकि ट्वीट कर तेजस्वी यादव ने यह भी कहा था कि यह हमारे और बिहार के लोगों के लिए राहत की बात है कि लालू प्रसाद यादव जी एक अच्छे अस्पताल में भर्ती हैं।
खास बात यह है कि चारा घोटाले के मामले में दोषी पाए जाने के बाद लालू यादव जेल की सजा काट रहे हैं और 12 मई को उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की शादी है।
इस शादी में लालू शामिल होंगे या नहीं इसपर संशय बना हुआ है क्योंकि लालू यादव परोल लेने से इनकार कर चुके हैं और वो कोर्ट से जमानत चाहते हैं।
लालू यादव की जमानत याचिका पर रांची हाई कोर्ट में 4 मई को सुनवाई होगी।
और पढ़ें: अंतरिक्ष से भारत पर नजर रखने के लिए 5 अरब डॉलर फूंकेगा पाकिस्तान
Source : News Nation Bureau