ट्विटर के सीईओ ने राहुल गांधी से की मुलाकात, फर्जी खबरों पर की चर्चा

ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जैक डोरसी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की.

ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जैक डोरसी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की.

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
ट्विटर के सीईओ ने राहुल गांधी से की मुलाकात, फर्जी खबरों पर की चर्चा

जैक डोरसी और राहुल गांधी (फोटो- @RahulGandhi ट्विटर)

ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जैक डोरसी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात कर सोशल नेटवर्क द्वारा अपने प्लेटफार्म पर फर्जी खबरों को रोकने के लिए किए गए विभिन्न उपायों की जानकारी दी, ताकि स्वस्थ परिचर्चा को बढ़ावा मिले. गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'ट्विटर के सीईओ और सह-संस्थापक सुबह मिलने आए.' उन्होंने आगे लिखा, 'ट्विटर वैश्विक स्तर पर 'वार्तालाप' के सबसे प्रभावी मंच के रूप में उभरा है. जैक ने फर्जी खबरों के खतरों से निपटने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी दी.'
माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफार्म के दुनिया भर में 33.6 करोड़ यूजर्स हैं.&

Advertisment

पिछले हफ्ते अपने पहले भारत दौरे पर आए डोरसे ने सप्ताहांत में दलाई लामा से भी मुलाकात की थी और उन्हें 'अद्भुत शिक्षक' कहा था. दलाई लामा से मिलने के बाद उन्होंने ट्वीट किया, 'मेरी नथ को वास्तव में नहीं खींचने के लिए शुक्रिया, हालांकि आपने कोशिश काफी की थी.'

और पढ़ें: केंद्र और RBI में टकराव के बीच पीएम मोदी से मिले थे गवर्नर उर्जित पटेल: रिपोर्ट

डोरसे गलत जानकारी और फर्जी खबरों के प्रसार में ट्विटर की भूमिका की हो रही आलोचना के बीच केंद्रीय आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद से भी मुलाकात कर सकते हैं, क्योंकि पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं तथा अगले साल आम चुनाव होने वाले हैं.

Source : IANS

congress twitter rahul gandhi
Advertisment