कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शुक्रवार को श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के साथ बातचीत की. राहुल ने मुलाकात के बाद कहा, 'श्रीलंका के प्रधानमंत्री के साथ एक सकारात्मक मुलाकात हुई. भारत और श्रीलंका ऐतिहासिक और सांस्कृतिक रूप से बहुत करीब हैं.
विक्रमसिंघे तीन दिवसीय आधिकारिक दौरे पर गुरुवार को भारत पहुंचे. इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. मुलाकात के दौरान श्रीलंका के उत्तर में आवासीय परियोजनाओं सहित कई सारे विषयों पर चर्चा होने की संभावना है.
इसके बाद वह विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और गृहमंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात कर कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे.
और पढ़ें : पीएम मोदी ने शिरडी में चार परियोजनाओं का किया शिलान्यास, कहा- चार साल में 1.25 करोड़ घर बनाए
Source : News Nation Bureau