कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मुंबई के गोरेगांव में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा बीजेपी अपने बुजुर्ग नेताओं का सम्मान नहीं करती।
राहुल ने कहा, 'हमने वाजपेयी जी के खिलाफ चुनाव लड़ा लेकिन जब वे बीमार हैं तो मैं उनसे सबसे पहले मिलने गया। वाजपेयी जी ने हमारे देश के लिए काम किया है और पूर्व प्रधानमंत्री के रूप में हम उनका सम्मान करते हैं। यह हमारी संस्कृति है।'
इसके अलावा राहुल गांधी ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है। हालांकि राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तारीफ की।
राहुल ने कहा, 'एल के आडवाणी पीएम मोदी के गुरु रहे हैं लेकिन मैंने कार्यक्रमों में देखा है कि पीएम मोदी अपने गुरु का सम्मान तक नहीं करते हैं। आज मैं आडवाणी जी को लेकर बहुत बुरा महसूस करता हूं। कांग्रेस पार्टी मोदी जी से ज्यादा उनका सम्मान करती है।'
वहीं लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर राहुल ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा, बीजेपी गुजरात में बच कर निकल गई लेकिन कर्नाटक में हार गई और अब राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से बाहर हो जाएगी।
राहुल गांधी ने कहा कि पूरा हिंदुस्तान मिलकर बीजेपी को हराएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और दूसरी विपक्षी पार्टियां मिलकर 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी हराएगी। राहुल गांधी ने कहा कि हमारे लोगों ने हिंदुस्तान को बनाने के लिये जोड़ने के लिये कुर्बानी दी है।
उन्होंने कहा, 'जिस तरह मुंबई सभी वर्गों के लोगों को एक साथ लेकर चलती है, वैसे ही कांग्रेस पार्टी सबको एक साथ लेकर आगे बढ़ती है और समावेशी भारत के निर्माण की तरफ काम करती है।'
और पढ़ें: संसद में मोदी की 'अनुपस्थिति' के खिलाफ कोर्ट में पीआईएल दाखिल
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने पूरे देश को बांटने का काम किया है, नफरत फैलाने का काम किया है, उन्होंने युवाओं को, किसानों को, गरीब लोगों को धोखा दिया है|
राहुल ने कहा, 'हंसते हुए प्रधानमंत्री ने 500 और 1000 रुपये का नोट रद्दी कर दिया। ये भी नहीं सोचा कि मुंबई के छोटे दुकानदारों, गरीब लोगों का क्या होगा?'
इससे पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के एक कार्यकर्ता द्वारा दायर मानहानि के एक मामले को लेकर मंगलवार को ठाणे के भिवंडी अदालत पहुंचे थे। जहां कोर्ट ने राहुल के खिलाफ आरोपों को सुनाया, इस मामले की अगली सुनवाई 10 अगस्त होगी।
इस मामले पर राहुल गांधी ने कहा, 'हमारी लड़ाई विचारधारा और व्यवस्था की है। वे मेरे खिलाफ चाहे जितने भी मामले अदालत में दायर करें, मैं उनके खिलाफ लड़ाई जारी रखूंगा, मुझे कोई चिंता नहीं है।'
और पढ़ें: RSS मानहानि मामला: राहुल ने कोर्ट में खुद को बताया निर्दोष
HIGHLIGHTS
- मुंबई के गोरगांव में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को राहुल गांधी ने किया संबोधित
- राहुल ने कहा कि मोदी अपने गुरु एल के आडवाणी का सम्मान तक नहीं करते
- राहुल गांधी ने कहा कि हमारे लोगों ने हिंदुस्तान को बनाने और जोड़ने के लिये कुर्बानी दी है
Source : News Nation Bureau