बीजेपी, आरएसएस को हराने वाले हर उम्मीदवार का समर्थन करेगी कांग्रेस: राहुल गांधी

उस उम्मीदवार का समर्थन करेंगे जो भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को हराएगा करेगा

author-image
arti arti
एडिट
New Update
बीजेपी, आरएसएस को हराने वाले हर उम्मीदवार का समर्थन करेगी कांग्रेस: राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फोटो: @INCIndia)

कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि वह हर उस उम्मीदवार का समर्थन करेंगे जो भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को हराएगा। बुधवार शाम राहुल गांधी ने महिला पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने यह बात कही।  

Advertisment

राहुल का ये बयान एक महिला पत्रकार द्वारा पूछे गए प्रश्न के जवाब में आया है। महिला पत्रकार ने पूछा था कि क्या राहुल आगामी आम चुनावों में अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की प्रमुख ममता बनर्जी या बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की अध्यक्ष मायावती को प्रधानमंत्री पद का चेहरा मानेंगे। 

हालांकि इस प्रश्न के जवाब में कि प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा इस पर राहुल ने कहा कि,' ये निर्भर करता है, कि उस समय परिस्थितियां कैसी होगी।'

2019 आम चुनावों में राहुल ने अपनी रणनीति के संदर्भ में कहा कि 'हमारा पहला एजेंडा यूपी और बिहार में अपनी जीत को सुनिश्चित करना होगा, जो मिलकर लोकसभा में 22 प्रतिशत सीटों का गठन करती हैं।'

आगे इसी संदर्भ में उन्होंने बोला कि इन दोनों राज्यों में बीजेपी को हराने के लिए कांग्रेस हर तरह के गठबंधन के लिए तैयार है।

और पढ़ें- अनुमान: चांद पर 4 अरब साल पहले रहा होगा जीवन, सतह पर बने थे जल के कुंड

साथ ही उन्होंने इस बात पर भी ध्यान दिलाया कि बीजेपी के सहयोगी दल, तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) और शिवसेना पहले ही पार्टी के साथ उलझे हुए हैं। इसे वो कांग्रेस के लिए बड़े फायदे के तौर पर देखते हैं। 

बुधवार सुबह, कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की। इस फोटो में राहुल गांधी महिला पत्रकारों के साथ बातचीत करते नजर आ रहे हैं। कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट आया कि, 'कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस शाम महिला पत्रकारों के मुलाकात और बात की, यह मुलाकात बेहद ही अच्छी रही।'

और पढ़ें-मॉब लिंचिंग पर चीफ जस्टिस ने कहा, हाल के दिनों में बढ़ी हैं घटनाएं, सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज की खुद से जांच करें लोग

 

Source : News Nation Bureau

congress president rahul gandhi BJP election RSS
      
Advertisment