धुले में राहुल गांधी का पीएम मोदी पर हमला, 5 मिनट के लिए भी प्रचार नहीं छोड़ सकते, जनता सिखाएगी सबक

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के धुले में जनसभा को संबोधित किया, जिसमें पीएम मोदी पर निशाना साधा.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के धुले में जनसभा को संबोधित किया, जिसमें पीएम मोदी पर निशाना साधा.

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
धुले में राहुल गांधी का पीएम मोदी पर हमला,  5 मिनट के लिए भी प्रचार नहीं छोड़ सकते, जनता सिखाएगी सबक

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Twitter)

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के धुले में जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी पर करारा हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि पुलवामा हमले के बाद एकजुटता के बजाए मोदी पांच मिनट के लिए भी प्रचार नहीं छोड़ सकते. रैली में अंबानी पर कटाक्ष करते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'अनिल अम्बानी कागज़ के जहाज भी नहीं बना सकते और उन्हें राफेल हवाई जहाज का कांट्रैक्ट दे दिया गया, एक व्यक्ति को 30 हजार करोड़ रुपये का फायदा.' रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'पुलवामा हमले के बाद मैंने अपने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से कहा कि कोई भी सरकार की आलोचना न करें और देश के साथ एकजुट होकर खड़े रहे.'

Advertisment

पीएम मोदी पर हमलावर तेवर अख्तियार करते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'महाराष्ट्र की जनता एक साथ मिलकर नरेन्द्र मोदी जी और बीजेपी को सबक सिखाने जा रही है. उन्होंने आगे कहा, 'अब मोदी जी आदिवासियों की जमीन के पीछे पड़े हुए हैं. इनका कहना है आदिवासी की जमीन छीनकर अपने 15-20 उद्योगपतियों को देकर रहेंगे.'

और पढ़ें: पीएम मोदी ने अभिनंदन की जानकारी चुनावी रैली में साझा की, कांग्रेस ने साधा निशाना

पीएम पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'मोदी ने मीडिया को कहा कि पुलवामा के बाद यह एकसाथ खड़े होने का समाय है. उसके तुरंत बाद मेमोरियल वॉर के उद्द्घाटन के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस को कोसा. इस देश का प्रधानमंत्री पांच मिनट के लिए भी प्रचार किये बिना नहीं रह सकता. यह उनके और कांग्रेस के बीच फर्क ही.'

रोजगार के मुद्दे पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'हमने लोकसभा में पूछा कि नरेन्द्र मोदी की सरकार कितने युवाओं को रोजगार देती है. उनका मंत्री कहता है साल में 1 लाख युवाओं को हम रोजगार दे पाते. देश में सबसे बड़ी समस्या रोजगार की है. नरेन्द्र मोदी जी ने हिंदुस्तान का 5 साल बर्बाद किया है.'

राहुल गांधी दो मार्च को झारखंड में रैली करेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में राहुल गांधी का यह पहला झारखंड दौरा होगा. अगले आम चुनाव में नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने के कांग्रेस के प्रयास में कई विपक्षी नेताओं को भी रैली में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है. 

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi congress rahul gandhi maharashtra
      
Advertisment