प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. अपने भाषण के दौरान पीएम ने कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए कहा कि आप कहते है कि मोदी संस्थानों को खत्म कर रहा है, उल्टा चोर चौकीदार को डांटे. इस बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की प्रतिक्रिया सामने आई है. पीएम मोदी पर करारा हमला बोलते हुए राहुल गांधी मे कहा कि प्रधानमंत्री ने खुद सेनाओं के 30 हज़ार करोड़ रूपये चुराकर उद्योगपति अनिल अंबानी को दिए. उन्होंने यह व्यक्तिगत रूप से किया. राहुल गांधी के साथ पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद थीं.
पीएम मोदी का बयान
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, आप कह रहे हैं कि मोदी संस्थानों को ख़तम कर रहा है, उल्टा चोर कोतवाल को डांटे. आपातकाल लगाया कांग्रेस ने, सेना का अपमान किया कांग्रेस ने और कहते हैं मोदी बर्बाद करा रहा है
पीएम मोदी ने भाषण के दौरान कांग्रेस पर महंगाई, घोटालों समेत तमाम मुद्दों पर साधा निशाना. कांग्रेस पर तंज कस्ते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए BC मतलब Before Congress और AD मतलब After Dynasty . पीएम मोदी ने भाषण के दौरान कहा था कि जो कहते हैं कि ये अमीरों की सरकार है, तो मैं कहता हूं कि देश के गरीब ही मेरे अमीर हैं। गरीब ही मेरा इमान है, वही मेरी जिंदगी हैं, उन्ही के लिए जीता हूं, उन्हीं के लिए यहां आया हूं