राहुल, सोनिया समेत इन नेताओं ने इंदिरा गांधी को दी श्रद्धांजलि (एएनआई)
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) की अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी. उन्होंने इंदिरा गांधी के स्मारक स्थल शक्ति स्थल पर जाकर पुष्पांजलि अर्पित की. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'आज खुशी के साथ दादी को याद कर रहा हूं. उन्होंने मुझे बहुत कुछ सिखाया और अपार प्यार दिया. उन्होंने अपने लोगों को बहुत कुछ दिया. मुझे उन पर बहुत गर्व है.'
कांग्रेस पार्टी ने कहा, 'आज हम देश की पहली महिला प्रधानमंत्री और हमारे देश के सबसे मजबूत नेताओं में से एक का सम्मान करते हैं.'
Congress President Rahul Gandhi, former PM Manmohan Singh and Sonia Gandhi pay floral tribute at Shakti Sthal, the memorial of former PM Indira Gandhi on her death anniversary. pic.twitter.com/2Cm8GIz6rk
— ANI (@ANI) October 31, 2018
पार्टी ने ट्वीट कर कहा, 'उनके नेतृत्व में हमारा देश ने महान जीत, अद्भुत विकास और सबसे महत्वपूर्ण समाज के सभी वर्गो का उत्थान देखा है.'
गौरतलब है कि 31 अक्टूबर 1984 को इंदिरा गांधी के दो सुरक्षागार्डो सतवंत सिंह और बेअंत सिंह ने 1, सफदरजंग रोड स्थित उनके आवास पर उनकी हत्या कर दी थी.