राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद उनके प्रशंसकों की लिस्ट में नए नए लोग जुड़ने लगे हैं। क्रिसमस के दिन एक महिला ने उनके सुंदरता की तारीफ करते हुए उनसे मिलने की इच्छा जताई।
107 वर्षीय इस महिला का सोमवार को जन्मदिन था। इस दौरान उन्होंने केक काटा और कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात की इच्छा जताई। इस बात को लेकर दिपाली नाम की एक लड़की ने ट्विटर पर लिखा और राहुल गांधी को ट्वीट किया।
ट्विटर यूजर दीपाली सिकंद ने ट्वीट किया, 'आज मेरी नानी 107 साल की हो गईं। उनकी एक इच्छा है राहुल गांधी से मिलने की। मैंने उनसे पूछा क्यों? उन्होंने फुसफुसाते हुए कहा, वह सुंदर है!'
इस पोस्ट के साथ दीपाली ने एक फोटो भी शेयर की जिसमें उनकी नानी 107वें जन्मदिन पर केक काट रही हैं। दिपाली के जवाब में राहुल ने उन्हें ट्वीट पर जवाब भी दिया।
राहुल गांधी ने कहा, 'डियर दीपाली, कृपया अपनी सुंदर नानी को जन्मदिन और क्रिसमस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं दें। उन्हें मेरी ओर से एक बार जमकर गले लगाओ।'
कई महीनों से राहुल ट्विटर पर काफी सक्रिय हैं। वे अपने प्रशंशकों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के ट्वीट का भी जवाब देते हैं।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau