/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/11/rahul-gandhi-37.jpg)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एक बार फिर से अपने एक बयान के बाद बीजेपी के निशाने पर आ गए हैं. सोमवार को दिल्ली में हुए कांग्रेस बूथ कार्यक्रम में राहुल गांधी जब पुलवामा हमले और मसूद अजहर को लेकर बीजेपी पर वार कर रहे थे तभी उनके मुंह से मसूद अजहर 'जी' निकल गया. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल पर वार करते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के 40 से 45 जवान शहीद हो गए थे. सीआरपीएफ बस पर किसने बम फोड़ा? जैश-ए-मोहम्मद...मसूद अजहर ने... आपको याद होगा ना? यह वही मसूद अजहर है, जिसे 56 इंच वालों की तब की सरकार ने एयरक्राफ्ट में मसूद अजहर जी के साथ बैठकर अजीत डोभाल कंधार में हवाले करके आ गए थे.'
उन्होंने यह भी कहा, ‘हमने अपने दो प्रधानमंत्री (इंदिरा गांधी और राजीव गांधी) खोए. हम आतंकवाद से डरने वाले नहीं हैं.'
इसे भी पढ़ें: पुलवामा हमले के बाद अब तक मारे गए 18 आतंकी, मास्टर माइंड मुदस्सिर भी ढेर: सेना
राहुल गांधी का मसूद अजहर जी बोलना भारी पड़ गया. है. बीजेपी इस मुद्दे को भुनाने में पल भर की देरी नहीं की. बीजेपी ने राहुल गांधी के वीडियो को ट्वीट कर लिखा है, 'देश के 44 वीर जवानों की शहादत के लिए जिम्मेदार आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना के लिए राहुल गांधी के मन में इतना सम्मान.'
देश के 44 वीर जवानों की शहादत के लिए जिम्मेदार आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना के लिए राहुल गांधी के मन में इतना सम्मान! #RahulLovesTerroristspic.twitter.com/I8a9FY60cW
— BJP (@BJP4India) March 11, 2019
बता दें कि साल 2013 में दिग्विजय सिंह ने आतंकी संगठन 'जमात-उद-दावा' के मुखिया हाफिज सईद को 'साहब' कहा था. उस वक्त भी उनकी खूब आलोचना हुआ थी. वहीं साल 2018 में केंद्रीय मंत्री रविशंकर ने लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी हाफिज को 'हाफिज जी' कहा था.
Source : News Nation Bureau