झूठे वादे करते हैं पीएम, भरोसे का कोई फ़ायदा नहीं: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने एक बार फिर कर्नटाटक के बेल्लारी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर करारा हमला बोला है।

राहुल गांधी ने एक बार फिर कर्नटाटक के बेल्लारी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर करारा हमला बोला है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
झूठे वादे करते हैं पीएम, भरोसे का कोई फ़ायदा नहीं: राहुल गांधी

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (फोटो- ANI)

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक के बेल्लारी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला है।

Advertisment

राहुल ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के शब्द खोखले हैं, जो वह कहते हैं करते नहीं।

उन्होंने कहा, 'पीएम आपसे झूठे वादे करते हैं, झूठे सपने दिखाते हैं उनपर भरोसा करके आपको कोई फायदा नहीं मिलने वाला। कांग्रेस पार्टी जो कहती है वह करती है। नरेंद्र मोदी के शब्द खोखले हैं, वो जो कहते हैं वो करते नहीं।'

राहुल ने आगे कहा, 'पीएम सदन में एक घंटे तक कांग्रेस और उसके इतिहास के बारे में बोलते रहे लेकिन युवाओं और उनके लिए रोजगार को लेकर कोई बात नहीं की। उन्होंने किसानों की समस्या पर भी कुछ नहीं बोला।'

बता दें कि इसी साल कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होने वाला है। एक तरफ कांग्रेस सत्ता में वापसी के लिए पुरजोर कोशिश कर रही है तो वहीं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की कोशिश है कि वह कांग्रेस की बची-खुची सत्ता भी उखाड़ फेंके।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

Karnataka PM modi rahul gandhi
Advertisment