राहुल ने बोला पीएम मोदी पर हमला, कहा-BJP-RSS की विचारधारा ने देश में आग लगा दी

बीजेपी-आरएसएस की विचारधारा है कि केवल पुरुष ही देश को चला सकते हैं लेकिन कांग्रेस में ऐसा नहीं है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
राहुल ने बोला पीएम मोदी पर हमला, कहा-BJP-RSS की विचारधारा ने देश में आग लगा दी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फोटो- @INCIndia)

दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में महिला कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और राष्ट्रीय स्वंय सेवक संगठन (आरएसएस) पर जमकर हमला बोला। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी-आरएसएस की विचारधारा में काफी फर्क है। राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी का मेन संगठन आरएसएस में कोई महिला नहीं घुस सकती, और कभी नहीं जा सकती।

Advertisment

बीजेपी-आरएसएस की विचारधारा है कि केवल पुरुष ही देश को चला सकते हैं लेकिन कांग्रेस में ऐसा नहीं है। अगर एक भी महिला आरएसएस में शामिल हो जाती है तो वह संगठन नहीं रहेगा।

इस दौरान महिला आरक्षण को लेकर उन्होंने कहा, 'अगर महिलाओं की 50 प्रतिशत आबादी है तो फिर उनको इस संगठन में भी 50 फीसदी जगह मिलनी चाहिए| हमारा लक्ष्य महिलाओं को हर लेवल पर लीडरशिप में शामिल करने का है।'

महिलाओं के सम्मान को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'हमारी और बीजेपी/आरएसएस की विचारधारा में बहुत बड़ा फर्क है। सबसे बड़ा फर्क महिलाओं की जगह पर है।'

और पढ़ेंः मोदी सरकार में मंत्री नितिन गडकरी के 'नौकरी कहां है' वाले बयान पर ये क्या बोल गए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी..

वहां मौजूद महिला कार्यकर्ताओं को संबोधन के दौरान कहा, 'बीजेपी के एमएलए से बेटियां बचानी है। बड़े भाषणों के बाद बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ प्रोग्राम अनाउंस किया, 40 लाख रुपये हर जिले में बेटियों को बचाने के लिये दिया। बिहार में छोटी सी बच्चियों का रेप होता है मगर प्रधानमंत्री जी एक शब्द नहीं बोलेंगे।'

Source : News Nation Bureau

rahul gandhi Congress President Talkatora Stadium BJP mahila adhikar sammelan RSS women reservation
      
Advertisment