/newsnation/media/post_attachments/images/2018/10/11/rahulgandhi-59.jpg)
राफेल डील को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का पीएम मोदी पर निशाना
राफेल सौदे (Rafale Deal) को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला है. इस बार राहुल गांधी ने पीएम मोदी को भ्रष्ट बताते हुए मामले की जेपीसी (संयुक्त संसदीय समिति) द्वारा जांच की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के फ्रेंस यात्रा पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि इस समय उनके फ्रांस यात्रा पर जाने का क्या मतलब है जबकि पूरे देश में फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति ओलांद के बयान के बाद बवाल मचा हुआ है.
राहुल ने मामले में भ्रष्टाचार के आरोप सीधे मोदी पर लगने के बाद भी 'गगनभेदी चुप्पी' साधे रखने पर सवाल उठाए और कहा कि उन्हें अवश्य ही इस्तीफा देना चाहिए. राहुल ने यहां एक विशेष मीडिया ब्रीफिंग में कहा, 'भारत के प्रधानमंत्री भ्रष्ट हैं, मैं इस देश के युवा से कहना चाहता हूं कि वह भ्रष्ट हैं.'
बता दें कि बुधवार को फ्रांस की एक वेबसाइट 'मीडियापार्ट' ने खुलासा करते हुए एक दस्तावेज के हवाले से दावा किया कि राफेल सौदे के बदले दसॉल्ट को रिलायंस से डील करने को कहा गया था. जिसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को संवादता सम्मेलन के ज़रिए पीएम मोदी पर एक बार फिर से हमला बोला.
राहुल गांधी ने कहा, 'दसॉल्ट को एक बड़ा कांट्रेक्ट मिला है। दसॉल्ट बताएगा कि केंद्र सरकार ने इसके बदले क्या कहा था। गुप्त दस्तावेज़ के मुताबिक पीएम ने कहा था कि बिना समझौते के यह डील नहीं हो सकती.'
Dassault is sitting on a huge contract. Dassault will say what the Indian govt wants it to say. Their internal document clearly stated that PM has said without this compensation the deal will not be done: Congress President Rahul Gandhi #RafaleDealpic.twitter.com/fTYq7bFZ7L
— ANI (@ANI) October 11, 2018
राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करीब 30 हजार करोड़ रुपये अनिल अंबानी की जेब में डाला है. कांग्रेस ने ओलांद के एक फ्रेंच वेबसाइट को दिए साक्षात्कार का हवाला दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि भारत ने ऑफसेट कॉन्ट्रैक्ट के लिए रिलायंस डिफेंस का नाम प्रस्तावित किया और फ्रांस की सरकार के पास उसे स्वीकार करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था.
और पढ़ें- राफेल डील: दसॉल्ट की सफाई- स्वतंत्र रूप से किया रिलायंस का चुनाव
राहुल गांधी ने निर्मला सीतारमण के फ्रांस यात्रा पर सवाल खड़े करते हुए कहा, 'पता नहीं फ्रांस में क्या इमरजेंसी है कि रक्षामंत्री को तुरंत फ्रांस जाना पड़ता है.'
Source : News Nation Bureau