कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज कर्नाटक विधानसभा चुनाव का घोषणा पत्र जारी किया। बताया जा रहा है कि इस घोषणा पत्र में सभी वर्गों के लिए पार्टी ने कुछ न कुछ रखा है। राहुल चुनाव प्रचार के अभियान के चलते कर्नाटक में ही मौजूद हैं।
राहुल ने इस दौरान कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में कर्नाटक के मन की बात है।
राहुल गांधी आज कर्नाटक में कई जगहों पर प्रचार अभियान में हिस्सा लेंगे। इस दौरान वह दक्षिणी कन्नड़ जिले में बंटवाल में नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे। यहां से वह कोडगू जिले में गोनकोप्पल पहुंचेंगे जहां पर फिर नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे।
और पढ़ें: पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ को SC ने अयोग्य ठहराया, नवाज शरीफ पर भी लग चुका है प्रतिबंध
बता दें कि पिछले दिनों कर्नाटक चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी राज्य का 6 बार दौरा कर चुके हैं।
बता दें कि कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी राहुल ने निशाना साधा था। राहुल ने कहा था कि बीजेपी खुद आगामी विधानसभा चुनावों में 8 दागी उम्मीदवारों को टिकट दिए हैं।
भ्रष्टाचार के आरोपों के मामले में राहुल ने पीएम मोदी पर सवाल उठाए थे।
और पढ़ें: पाकिस्तान बन सकता है विश्व का तीसरा सबसे बड़ा परमाणु हथियार रखने वाला देश, दक्षिण एशिया के लिए खतरा
Source : News Nation Bureau