राजस्थान में राहुल गांधी ने फूंका चुनावी बिगुल, राफेल को लेकर पीएम मोदी पर साधा निशाना, जानिए भाषण की 10 बड़ी बातें

राजस्थान विधानसभा चुनाव के मद्देजर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जयपुरम में चुनावी बिगुल फूंका।

राजस्थान विधानसभा चुनाव के मद्देजर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जयपुरम में चुनावी बिगुल फूंका।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
राजस्थान में राहुल गांधी ने फूंका चुनावी बिगुल, राफेल को लेकर पीएम मोदी पर साधा निशाना, जानिए भाषण की 10 बड़ी बातें

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फोटो: ट्विटर)

राजस्थान विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जयपुर में शनिवार को चुनावी बिगुल फूंका। जयपुर में रैली संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने केंद्र की सत्तारूढ़ मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। हाल ही में संसद में राफेल डील पर सरकार को घेरने के बाद राहुल गांधी ने एक बार फिर पीएम मोदी पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने बेरोजगारी, किसान आत्महत्या, राफेल सौदे, जीएसटी और भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला।

Advertisment

राहुल गांधी ने कहा कि पिछले दो सालों में मोदी सरकार ने 15 उद्योगपतियों के 2,00,000 करोड़ रुपये के कर्ज को माफ किया, मैंने किसानों के लिए कर्जमाफी की बात की, जिसमें उन्होंने चुप्पी साध ली थी।

चुनावी रैली में राहुल ने कहा, 'कांग्रेस पार्टी 2019 में चुनाव जीतेगी हम ये 5 अलग-अलग स्तर वाले गब्बर सिंह टैक्स को बदलकर एक जीएसटी देंगे। हम डीजल और पेट्रोल को भी जीएसटी में डाल देंगे जिससे महंगाई कम होगी।'

पढ़िए राहुल गांधी के भाषण की दस बड़ी बातें

1. 56 इंच की छाती के सामने संसद में राफेल की बात उठती है, भ्रष्टाचार पर सवाल पूछे जाते हैं तो डेढ़ घंटे के भाषण में एक मिनट के लिये भी जवाब नहीं दिया: राहुल गांधी

2. जवान इस देश के लिये लड़ते हैं, मरते हैं। युवा हिंदुस्तान की रक्षा के लिये सेना में जाना चाहता है। हिंदुस्तान के लाखों युवा एचएएल में काम करने का सपना देखते हैं: राहुल गांधी

3. प्रधानमंत्री जी ने राफेल में भ्रष्टाचार किया है और चोरी की है। ये आने वाले समय में पूरे हिंदुस्तान को दिख जायेगा। हिंदुस्तान की सरकार ने 45000 करोड़ रुपये के कर्ज वाले बिजनेसमैन को ठेका क्यों दिया?: राहुल गांधी

4. राजस्थान में हर रोज किसान आत्महत्या करता है। पूरे हिंदुस्तान में किसान एक के बाद एक किसान आत्महत्या कर रहा है: राहुल गांधी

5. आपने कभी मोदी जी को किसान से गले मिलते हुए देखा है। नहीं ये कभी हो नहीं सकता: राहुल गांधी

6. मोदी जी ने कहा था बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ। लेकिन ये नहीं बताया कि किससे बचाओ: राहुल गांधी

7. उत्तर प्रदेश में महिला का बलात्कार होता है और पूरी बीजेपी अपने एमएलए को बचाने में लगी रहती है और प्रधानमंत्री के मुंह से एक शब्द नहीं निकलता: राहुल गांधी

8. 8 नवंबर को मोदी जी टीवी पर आये और कहा भाईयों और बहनों 500 और 1000 रुपये का नोट मुझे अच्छा नहीं लगा, अब मैं इसको रद्दी कर रहा हूं छोटे व्यापारियों के पैर पर नोटबंदी की पहली कुल्हाड़ी मारी: राहुल गांधी

9. जैसे ही कांग्रेस पार्टी 2019 में चुनाव जीतेगी हम ये 5 अलग-अलग स्तर वाले गब्बर सिंह टैक्स को बदलकर एक जीएसटी देंगे| हम डीजल और पेट्रोल को भी जीएसटी में डाल देंगे जिससे महंगाई कम होगी: राहुल गांधी

10. बीजेपी के लोग घबरा गये हैं और चुनाव जल्दी कराना चाहते हैं, लेकिन कांग्रेस पार्टी पहले राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और फिर 2019 का आम चुनाव जीतने वाली है : राहुल गांधी 

Source : News Nation Bureau

rahul gandhi Jaipur Congress President
      
Advertisment