logo-image

Congress Presidential Election: 96 प्रतिशत हुआ मतदान, 19 को आएंगे नतीजे

इस बार सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी में से कोई भी कांग्रेस अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल नहीं है. ऐसे में कांग्रेस का नया अध्यक्ष गांधी परिवार के बाहर का होगा

Updated on: 17 Oct 2022, 06:12 PM

New Delhi:

Congress Presidential Election: कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव सोमवार को संपन्न हो गए. ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय के संग 65 मतदान केंद्रों पर वोटिंग हुई. यहां पर प्रतिनिधियों ने मतदान किया. गौरतलब है कि इस पद के लिए दो उम्मीदवार शशि थरूर और मल्लिकार्जुन खड़गे मुकाबले में हैं. कांग्रेस केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण ने इसका पूरा ब्योरा दिया. प्राधिकरण के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री ने एक प्रेसवार्ता के जारिए पूरे मतदान की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर मतदान में करीब 9,500 प्रतिनिधियों ने मतदान किया है. इस दौरान कुल 96 प्रतिशत वोटिंग हुई है. किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं हुई है. तीन मतपेटियां मिली है. एआईसीसी हेडक्वाटर से 87 लोगों ने वोटिंग की है. 

 

कांग्रेस में लंबे समय से प्रतिक्षारत नए अध्यक्ष के लिए आज यानी सोमवार को मतदान हुआ. कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए शशि थरूर (Shashi Tharoor) और मल्लिकार्जुन खड़गे ( Senior party leaders Mallikarjun Kharge ) दो दिग्गज नेता चुनावी मैदान में हैं. दोनों ही नेता अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. शशि थरूर को जहां पार्टी के युवा नेताओं की सपोर्ट का भरोसा है, वहीं खड़गे वरिष्ठों के समर्थन की आस है. दोनों ही नेता सांसद हैं और गांधी परिवार के करीबी माने जाते हैं. कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए सुबह 10 बजे से वोटिंग शुरू हुआ, जो शाम 4 बजे तक संपन्न हुआ. चुनाव के परिणाम 19 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे. कांग्रेस पार्टी ने चुनाव संपन्न कराने की जिम्मेदारी वरिष्ठ नेता मधुसूदन मिस्त्री को सौंपी है. मधुसूदन मिस्त्री का कहना है कि चुनाव में सभी राज्यों के प्रतिनिधि अपने-अपने पोलिंग बूथ पर अपनी पसंद के उम्मीवार के लिए वोट करेंगे.

मधुसूदन मिस्त्री के अनुसार मतदान संपन्न होने के बाद मतपत्र 18 अक्टूबर को राजधानी दिल्ली पहुंचेंगे, जिसके अगले दिन यानी 19 अक्टूबर को वोटों की काउंटिंग शुरू होगी और इस तरह से कांग्रेस के नए अध्यक्ष पद का एलान कर दिया जाएगा. आपको पता दें कि इस बार सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी में से कोई भी कांग्रेस अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल नहीं है. ऐसे में कांग्रेस का नया अध्यक्ष गांधी परिवार के बाहर का होगा. कांग्रेस के इतिहास में ऐसा पहली बार है, जब गांधी फैमिली के बाहर का कोई नेता कांग्रेस की कमान संभालेगा.

calenderIcon 14:35 (IST)
shareIcon

(मल्लिकार्जुन) खड़गे भारी बहुमत से जीतेंगे और अनुभवी व्यक्ति हैं। उनको काफी अनुभव रहा है... जो लोग पार्टी छोड़कर गए वह अवसरवादी लोग हैं। उनको (ज्योतिरादित्य सिंधिया को) कम उम्र में मौका मिला है केंद्रीय मंत्री बनने का। जो मौका बाद में मिलता वह पहले मिल गया: राजस्थान CM अशोक गहलोत


calenderIcon 14:34 (IST)
shareIcon

देश के लोकतंत्र में कांग्रेस पार्टी ने एक उदाहरण स्थापित किया है कि एक लोकतांत्रिक और पारदर्शी चुनाव होता है। मैं समझता हूं कि जो भी इस चुनाव में जीतेगा उसको कांग्रेस के सदस्य पूरा समर्थन देंगे: राजस्थान कांग्रेस विधायक सचिन पायलट, दिल्ली


calenderIcon 12:29 (IST)
shareIcon

कर्नाटक: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए बेल्लारी में अपना वोट डाला।


calenderIcon 11:45 (IST)
shareIcon

दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस नेता मनमोहन सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए दिल्ली में AICC कार्यालय में अपना वोट डाला।


calenderIcon 11:22 (IST)
shareIcon

हमारे लिए लोकतंत्र हमारी धमनियों में रक्त के साथ बहने वाला विचार है और इसकी हर हाल में रक्षा करेंगे, मजबूत करेंगे। कांग्रेस मुख्यालय में अध्यक्ष पद के लिए जारी मतदान और कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी।


calenderIcon 11:20 (IST)
shareIcon

दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने दिल्ली में AICC कार्यालय में अपना वोट डाला।


calenderIcon 11:10 (IST)
shareIcon

एक तरफ राहुल जी की भारत जोड़ो यात्रा और दूसरी तरफ कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव दोनों ही अपने-अपने जगह महत्वपूर्ण हैं। बीजेपी जब से सरकार में आई है तब से ये संविधान की धज्जियां उठा रहे हैं..पक्ष के साथ विपक्ष का होना जरूरी है: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, जयपुर


calenderIcon 10:59 (IST)
shareIcon

कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव बहुत पारदर्शी तरीके से हो रहा है। हमारे यहां करीब 490 लोग मतदान कर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी के लिए यह ऐतिहासिक दिन है: कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार, बेंगलुरु


calenderIcon 10:56 (IST)
shareIcon

केरल: कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर ने तिरुवनंतपुरम के पझावंगडी गणपति मंदिर में पूजा की।


calenderIcon 10:55 (IST)
shareIcon

कांग्रेस पार्टी हमारे देश की एकमात्र राजनीतिक दल है जो अपने अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कराती है। 137 साल के इतिहास में ये छठीं बार है जहां चुनाव हो रहा है। हमारी भारतीय राजनीति और कांग्रेस पार्टी के लिए ये एक ऐतिहासिक क्षण है: कांग्रेस सांसद जयराम रमेश, दिल्ली


calenderIcon 10:50 (IST)
shareIcon

कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए कांग्रेस सांसद पी. चिदंबरम, जयराम रमेश और पार्टी के अन्य नेताओं ने दिल्ली में AICC कार्यालय में वोट डाला।


calenderIcon 10:30 (IST)
shareIcon

ये हमारे आंतरिक चुनाव का हिस्सा है। हमें मिलकर पार्टी बनानी है। शशि थरूर ने मुझे फोन कर शुभकामनाएं दीं और मैंने भी उन्हें शुभकामनाएं दी है: बेंगलुरु में कांग्रेस के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे, कर्नाटक


calenderIcon 10:29 (IST)
shareIcon

मैं बहुत आश्वस्त हूं। कांग्रेस पार्टी की किस्मत पार्टी कार्यकर्ताओं के हाथ में है। मुझे विश्वास है कि वे जो भी निर्णय लेंगे वह पार्टी के हित में होगा: कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर, तिरुवनंतपुरम


calenderIcon 10:23 (IST)
shareIcon

137 साल देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस में 22 सालों के बाद अध्यक्ष पद के मद्देनजर चुनाव हो रहा है।


मुकाबला मलिकार्जुन खरगे और शशि थरूर के बीच है।


कांग्रेस हेड क्वार्टर में मतदान की पूरी तैयारी की गई है।


पोलिंग बूथ से ग्राउंड जीरो रिपोर्ट.…

calenderIcon 10:00 (IST)
shareIcon

दिल्ली: कांग्रेस केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने मतदान बूथ का निरीक्षण किया। कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए वोटिंग AICC कार्यालय में सुबह 10 बजे शुरू होगी।