Bihar Politics: तेजस्वी यादव के आरोपों पर CEC ज्ञानेश कुमार का बयान, कही ये बात, सुनिए
शेफाली जरीवाला का शव पहुंचा घर, अंतिम विदाई के लिए दुल्हन की तरह सजाया गया एक्ट्रेस का पार्थिव शरीर
बिहार में मतदाता सत्यापन अभियान : उपेंद्र कुशवाहा ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा - 'राजनीतिक लाभ के लिए भ्रम न फैलाएं'
ZIM vs RSA: साउथ अफ्रीका को मिला नया स्टार, महज 19 साल की उम्र में डेब्यू मैच में ही जड़ दिया शतक
UP News: जनता दर्शन में एक नन्हीं बच्ची की तकलीफ ने सीएम योगी को किया भावुक, फिर दे डाला ये निर्देश
पाकिस्तान : उत्तरी वजीरिस्तान में आत्मघाती बम विस्फोट में 13 सैनिकों की मौत, 29 घायल
पानीपत : सौतेले पिता पर 11 वर्षीय बेटी से दुष्कर्म के प्रयास का आरोप, केस दर्ज
क्या वाकई धरती पर जिंदा है दुनिया का खतरनाक सांप, वायरल वीडियो ने खड़े किए कई सवाल
जुलाई में आपको ओटीटी पर मिलेगा रोमांस और ड्रामे का डबल डोज, रिलीज होंगी ये फिल्में और सीरीज

Congress Presidential Election: 96 प्रतिशत हुआ मतदान, 19 को आएंगे नतीजे

इस बार सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी में से कोई भी कांग्रेस अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल नहीं है. ऐसे में कांग्रेस का नया अध्यक्ष गांधी परिवार के बाहर का होगा

इस बार सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी में से कोई भी कांग्रेस अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल नहीं है. ऐसे में कांग्रेस का नया अध्यक्ष गांधी परिवार के बाहर का होगा

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
मधुसूदन मिस्त्री

मधुसूदन मिस्त्री( Photo Credit : @ani)

Congress Presidential Election: कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव सोमवार को संपन्न हो गए. ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय के संग 65 मतदान केंद्रों पर वोटिंग हुई. यहां पर प्रतिनिधियों ने मतदान किया. गौरतलब है कि इस पद के लिए दो उम्मीदवार शशि थरूर और मल्लिकार्जुन खड़गे मुकाबले में हैं. कांग्रेस केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण ने इसका पूरा ब्योरा दिया. प्राधिकरण के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री ने एक प्रेसवार्ता के जारिए पूरे मतदान की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर मतदान में करीब 9,500 प्रतिनिधियों ने मतदान किया है. इस दौरान कुल 96 प्रतिशत वोटिंग हुई है. किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं हुई है. तीन मतपेटियां मिली है. एआईसीसी हेडक्वाटर से 87 लोगों ने वोटिंग की है. 

Advertisment

कांग्रेस में लंबे समय से प्रतिक्षारत नए अध्यक्ष के लिए आज यानी सोमवार को मतदान हुआ. कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए शशि थरूर (Shashi Tharoor) और मल्लिकार्जुन खड़गे ( Senior party leaders Mallikarjun Kharge ) दो दिग्गज नेता चुनावी मैदान में हैं. दोनों ही नेता अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. शशि थरूर को जहां पार्टी के युवा नेताओं की सपोर्ट का भरोसा है, वहीं खड़गे वरिष्ठों के समर्थन की आस है. दोनों ही नेता सांसद हैं और गांधी परिवार के करीबी माने जाते हैं. कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए सुबह 10 बजे से वोटिंग शुरू हुआ, जो शाम 4 बजे तक संपन्न हुआ. चुनाव के परिणाम 19 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे. कांग्रेस पार्टी ने चुनाव संपन्न कराने की जिम्मेदारी वरिष्ठ नेता मधुसूदन मिस्त्री को सौंपी है. मधुसूदन मिस्त्री का कहना है कि चुनाव में सभी राज्यों के प्रतिनिधि अपने-अपने पोलिंग बूथ पर अपनी पसंद के उम्मीवार के लिए वोट करेंगे.

मधुसूदन मिस्त्री के अनुसार मतदान संपन्न होने के बाद मतपत्र 18 अक्टूबर को राजधानी दिल्ली पहुंचेंगे, जिसके अगले दिन यानी 19 अक्टूबर को वोटों की काउंटिंग शुरू होगी और इस तरह से कांग्रेस के नए अध्यक्ष पद का एलान कर दिया जाएगा. आपको पता दें कि इस बार सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी में से कोई भी कांग्रेस अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल नहीं है. ऐसे में कांग्रेस का नया अध्यक्ष गांधी परिवार के बाहर का होगा. कांग्रेस के इतिहास में ऐसा पहली बार है, जब गांधी फैमिली के बाहर का कोई नेता कांग्रेस की कमान संभालेगा.

Source : News Nation Bureau

bharat jodo yatra कांग्रेस अध्यक्ष Congress President Polls Congress presidential election Congress Presidential Poll Congress presidential polls कांग्रेस अध्यक्ष पद कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव Congress Presidential elections
      
Advertisment