logo-image

मनीष तिवारी ने खड़गे को दिया समर्थन, कहा-थरूर के साथ दोस्ती कायम रहेगी

दिग्विजय सिंह ने घोषणा की है कि वे अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ने वाले हैं, अब कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में मुकाबला मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस सांसद शशि थरूर के बीच होने की आशंका है.

Updated on: 30 Sep 2022, 04:00 PM

नई दिल्ली:

कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर नामांकन का आज आखिरी दिन है. इस बीच दिग्विजय सिंह इस रेस से बाहर हो चुके हैं. दिग्विजय सिंह ने घोषणा की है कि वे अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ने वाले हैं. जैसे ही इस रेस में मल्लिकार्जुन ने एंट्री मारी है, तभी से सभी समीकरण बदल गए हैं. इस बीच कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने अपना नामांकन भर दिया है. अब कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में मुकाबला मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस सांसद शशि थरूर के बीच होने की आशंका है. इस बीच कांग्रेस के असंतुष्ट समूह जी-23 ने प्रत्याशी न उतारने का मन बनाया है. नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख आठ अक्टूबर है. 

calenderIcon 16:05 (IST)
shareIcon

मनीष तिवारी ने खड़गे को दिया समर्थन, कहा-थरूर के साथ दोस्ती कायम रहेगी

कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने खुले तौर पर कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे को समर्थन दिया है.  तिवारी ने कहा कि खड़गे कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता हैं. वे और आनंद शर्मा उनके नामांकन का समर्थन करने आए हैं। तिवारी और थरूर दोनों पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के जी-23 समूह से जुड़े हुए हैं.  यह भी सूचना सामने आई थी कि पहले तिवारी खुद चुनाव लड़ने की सोच रहे थे.

calenderIcon 14:18 (IST)
shareIcon

सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं में उत्साह है। मल्लिकार्जुन खड़गे के अनुभव का लाभ पूरी कांग्रेस को मिलेगा। हमें इस बात की बहुत खुशी है: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, दिल्ली


calenderIcon 14:17 (IST)
shareIcon

खड़गे साहब का बहुत सम्मान करता हूं। अगर कई लोग नामांकन दाखिल करेंगे तो अच्छी बात है और लोगों को भी विकल्प मिलेगा। मैंने किसी को नीचा दिखाने के लिए ऐसा नहीं किया है। हमें एक साथ काम करने की जरूरत है। मुझे लगता है कि वे हमारी पार्टी के भीष्म पितामह हैं: कांग्रेस सांसद शशि थरूर


calenderIcon 14:06 (IST)
shareIcon

मैंने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है जिसमें 50 लोगों ने मेरा समर्थन किया है। यह आंकड़ा 60 होगा क्योंकि एक और जगह से फॉर्म आ रहा है जिसे हम 3 बजे के पहले दाखिल करेंगे। देश के 12 राज्यों के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हमारी मदद की है: कांग्रेस सांसद और अध्यक्ष पद उम्मीदवार शशि थरूर


calenderIcon 14:05 (IST)
shareIcon

सब लोगों ने उनको(मल्लिकार्जुन खड़गे) अपना समर्थन दिया है। समर्थन मिलने पर ही कोई चुनाव में खड़ा होता है। शशि थरूर ने एक परंपरा को मजबूत करने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा है कि इससे कांग्रेस मजबूत होगी। जो भी सफल हो कांग्रेस जीतेगी: कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद, दिल्ली


calenderIcon 14:01 (IST)
shareIcon

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया


calenderIcon 13:30 (IST)
shareIcon

शशि थरूर ने नामांकन किया 

कांग्रेस सांसद शशि थरूर कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर नामांकन दाखिल कर दिया है. वे नामांकन दाखिल करने के लिए अपने समर्थकों के साथ कार्यालय पहुंचे.  

calenderIcon 13:29 (IST)
shareIcon

खड़गे बाले, मैं बनूंगा प्रस्तावक 

अशोक गहलोत ने कहा कि वे मल्लिकार्जुन खड़गे का प्रस्तावक बनेंगे. पार्टी ने निर्णय लिया है कि मल्लिकार्जुन खड़गे को लेकर, यह खुशी की बात है। उन्हें किसी तरह के पद की कोई लालसा नहीं है.