/newsnation/media/post_attachments/images/2017/12/12/80-pmrahul.jpg)
गुजरात चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं और पूरे चुनाव में एक दूसरे के प्रति राजनीतिक विरोध को लेकर तंज भी कस रहे हों। लेकिन राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर पीएम ने उन्हें बधाई दी और राहुल ने भी शुक्रिया कहा।
गुजरात चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर बीजेपी को हराने के लिये पाकिस्तान के साथ षड्यंत्र करने का आरोप लगया। कांग्रेस ने भी पलटवार करते हुए इस मसले पर पीएम की आलोचना की और कहा कि उनके आरोप निराधार हैं।
राहुल गांधी ने सोमवार को पीएम मोदी पर तंज करते हुए कहा पीएम पाकिस्तान और चीन की बातें तो करते हैं। लेकिन वो अपने गुजरात की बात करना भूल जाते हैं।
और पढ़ें: गुजरात चुनाव: चुनाव प्रचार का अंतिम दिन आज, 14 दिसम्बर को होगी वोटिंग
चुनावी माहौल के इन आरोपों और प्रत्यारोपों के बीच राहुल गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष बनाए गए और पीएम मोदी ने राहुल गांधी को ट्वीट कर कांग्रेस अध्यक्ष बनने की बधाई दी।
I congratulate Rahul Ji on his election as Congress President. My best wishes for a fruitful tenure. @OfficeOfRG
— Narendra Modi (@narendramodi) December 11, 2017
राहुल गांधी ने भी सारी राजनीतिक मतभेद भृला कर पीम मोदी को शुक्रिया कहा।
Thank you for your good wishes Modi ji. @narendramodi
— Office of RG (@OfficeOfRG) December 11, 2017
और पढ़ें: BJP का पलटवार-कांग्रेस बताए, क्यों हुई अय्यर के घर पर 'गुप्त बैठक'
Source : News Nation Bureau