/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/14/pawankhera-29.jpg)
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा
कांग्रेस पार्टी ने केंद्र की मोदी सरकार पर 69,381 करोड़ रुपये के स्पेक्ट्रम घोटाले का गंभीर आरोप आरोप लगाया है. कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने सोमवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि पिछले 4 साल 8 महीने में स्पेक्ट्रम के ठेकों में 3 बड़ा घोटाला हुआ है और इसकी जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कराई जानी चाहिए.
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा है कि माइक्रोवेव स्पेक्ट्रम के ठेकों में मोदी सरकार ने 'पहले आओ-पहले पाओ' नियम के तहत स्पेक्ट्रम अपने दोस्तों को बांट दिया जबकि नियम के मुताबिक बोली लगाई जानी चाहिए थी.
कांग्रेस नेता ने कहा कि, 'सीएजी रिपोर्ट बताती है कि केंद्र सरकार ने 2015 में पहले आओ पहले पाओ नीति के अनुसार स्पेक्ट्रम बांटा है. सीएजी ने अपनी रिपोर्ट में पाया है कि नए नियम के बदले पुराने तरीके से राजस्व वसूला गया है.'
A recent CAG Report conclusively proves that Modi government has allotted microwave access spectrum based on ‘first come first serve’ basis: @Pawankhera
Watch the highlights here: pic.twitter.com/fVy57rzKQy
— Congress (@INCIndia) January 14, 2019
उन्होंने कहा कि इससे निजी कंपनियों को 45000 करोड़ का लाभ पहुंचाया गया है और इससे मोदी सरकार ने पिछले 4 सालों में 69,381 करोड़ों का बड़ा घोटाला किया है. इसलिए हम इस पूरे मामले की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में एक निष्पक्ष जांच की मांग करते हैं.
Source : News Nation Bureau