/newsnation/media/post_attachments/images/2018/11/27/naxalchhattisgarh-22.jpg)
नक्सलियों ने कांग्रेस कार्यकर्ता को अगवा कर हत्या की (फाइल फोटो)
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने मंगलवार को एक कांग्रेस कार्यकर्ता को मौत के घाट उतार दिया. मृतक कांग्रेस कार्यकर्ता का नाम दीपक परसा बताया जा रहा है. एएसपी दिव्यांग कुमार पटेल ने बताया कि हत्या की सूचना पर सुरक्षा बलों को रवाना कर दिया गया है. एएसपी ने बताया कि यह घटना रविवार की है. नक्सलियों ने आदवाडा के इन्गुम निवासी दीपक परसा को उसके घर से अगवा कर लिया था, फिर रविवार की रात उसकी हत्या कर दी. इसकी जानकारी मंगलवार को लोगों को लगी, जिसके बाद दूसरे इलाके के सरपंच ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
और पढ़ें: करतारपुर में सिख तीर्थयात्रियों के लिए होटल, रेलवे स्टेशन बनेंगे
सोमवार को सुकमा में किस्टाराम इलाके में साकलेर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें आठ नक्सलियों को मार गिराया गया था. इस एनकाउंटर में पुलिस बल के दो जवान शहीद हो गए. घटना की पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने पुष्टि की. पुलिस ने मारे गए 8 नक्सलियों के शव बरामद किए हैं. मुठभेड़ के बाद पुलिस को भारी मात्रा में हथियार बरामद करने में सफलता मिली है.
Source : IANS
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
 Follow Us
 Follow Us