सिब्ब्ल ने कहा जज लोया की मौत की जांच SIT करे, CBI-NIA रहे केस से दूर

कांग्रेस नेता ने पूछा कि अगर लोया और मोडक के रवि भवन गेस्ट हाउस में ठहरने का कोई सबूत नहीं है तो आखिर ये लोग रुके कहां थे? यह गेस्ट हाउस नागपुर में है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
सिब्ब्ल ने कहा जज लोया की मौत की जांच SIT करे, CBI-NIA रहे केस से दूर

कांग्रेस की प्रेस कांफ्रेंस

जज लोया की मौत मामले में FIR दर्ज नहीं होने को लेकर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं। कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने पूछा कि आखिरकार जज लोया की बहन के बयान पर कोर्ट ने स्वतः संज्ञान क्यों नहीं लिया?

Advertisment

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सिब्बल ने सवालिया लहजे में पूछा कि इस मामले में FIR क्यों नहीं दर्ज की गई? उन्होंने यह भी कहा कि मामले की SIT जांच से CBI और NIA दूर रहें।

सिब्बल ने कहा जज लोया बिना किसी सुरक्षा के नागपुर गए थे। उस समय वह सीबीआई जज थे। उन्होंने कहा कि रवि भवन गेस्ट हाउस के रजिस्टर में सिर्फ श्रीकांत कुलकर्णी का नाम था, लेकिन जज लोया और श्रीराम मधुसूदन मोडक का कोई रिकॉर्ड नहीं मिला।

कांग्रेस नेता ने पूछा कि अगर लोया और मोडक के रवि भवन गेस्ट हाउस में ठहरने का कोई सबूत नहीं है तो आखिर ये लोग रुके कहां थे? यह गेस्ट हाउस नागपुर में है।

केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का यह आखिरी बजट है। इस दौरान सलमान खुर्शीद, सांसद विवेक तन्खा और पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला भी शामिल थे।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

congress salman khurshid kapil sibbal judge loya Surjewala
      
Advertisment