/newsnation/media/post_attachments/images/2021/08/18/mukhtar-abbas-naqvijpg-1-78.jpg)
मुख्तार अब्बास नकवी( Photo Credit : न्यूज नेशन)
देश की निगाहें इस समय कांग्रेस (Congress) के भीतर गहराए हुए पंजाब संकट पर लगी हुई हैं. मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi) ने कहा कि कांग्रेस की स्थिति इस समय ऐसी है कि विपक्ष का चौधरी बनने की हाथापाई कर रहे थे और अब कांग्रेस की अपनी चौधराहट भी हाथ से निकल रही है. कांग्रेस आलाकमान नकारात्मक सोच के साथ काम कर रहा है. जिसका खामियाजा कांग्रेस पार्टी को भुगतना पड़ रहा है. पार्टी इस समय बाढ़ में डूबी हुई है और उसके नेता केरल के पानी में डुबकी लगा रहे हैं रोम जल रहा है और नीरो बांसुरी बजा रहा है.'
यह भी पढ़ेंः सेना के लिए खरीदे जाएंगे 25 हल्के हेलीकॉप्टर, सैन्य साजोसामान के लिए 13165 करोड़ रुपये की मंजूरी
क्या कैप्टन को किसान आंदोलन में सकारात्मक भूमिका पर पेश करेगी बीजेपी? इस सवाल पर मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि हालांकि अभी यह कहना जल्दबाजी होगी, अब यह सिर्फ प्रयास है और इस पर कुछ नहीं कहा जा सकता है.' कांग्रेस नेतृत्व पर निशाना साधते हुए नकवी ने कहा कि कांग्रेस अपनी चालबाजी और नकारात्मक भूमिका के चलते उलझती जा रही है. कपिल सिब्बल के घर प्रदर्शन कर कांग्रेस ने दिखा दिया है कि उसके भीतर इस समय किस कदर बढ़ा घमासान मचा हुआ है. कांग्रेस ग्रैंड ओल्ड पार्टी है और उसकी सेहत बिल्कुल ठीक नहीं है इसका मुख्य कारण है उसका नेतृत्व और उसकी नीतियां.'
यह भी पढ़ेंः क्या भारत में भी लोगों को लगेगी कोरोना की बूस्टर डोज? जानें हर सवाल का जवाब
वहीं पंजाब कांग्रेस में जारी घमासान कम होने के नाम नहीं ले रहा है. अब इस मामले को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय स्तर के नेताओं के बीच अंदरूनी विवाद भी सामने आ रहे हैं. कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) पूरे मामले में अपनी नाराजगी खुलकर सामने रख चुके हैं. जी-23 ग्रुप के हिस्सा और वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने बीते दिन जिस तरह कांग्रेस नेतृत्व पर सवाल खड़े किए, उसके बाद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनके घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. अब कांग्रेस के राज्यसभा सांसद आनंद शर्मा ने इसकी निंदा की है. उन्होंने पूरे मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से एक्शन की मांग की है.
Source : Manideep Sharma