कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में खड़गे ने गांधी परिवार की तारीफ में पढ़े कसीदे, जानें सरकार को लेकर क्या बोले?

कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को शनिवार को एक बार फिर पार्टी के संसदीय समूह का नेतृत्व करने के लिए सर्वसम्मति से चुना गया है.

कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को शनिवार को एक बार फिर पार्टी के संसदीय समूह का नेतृत्व करने के लिए सर्वसम्मति से चुना गया है.

author-image
Sourabh Dubey
New Update
kharge

kharge ( Photo Credit : social media)

कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को शनिवार को एक बार फिर पार्टी के संसदीय समूह का नेतृत्व करने के लिए सर्वसम्मति से चुना गया है. कांग्रेस सांसदों की एक बैठक के दौरान पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अध्यक्ष पद के लिए सोनिया गांधी को नामित किया है. इस दौरान खड़गे ने चुनाव के बाद कांग्रेस संसदीय दल की पहली बैठक में विपरीत हालात में चुनाव लड़ने और जीतने को लेकर सभी सांसदों बधाई दी. इस दौरान बीते कुछ वक्त में कांग्रेस पर किए गए हमलों का भी खुलकर जिक्र किया. 

Advertisment

खड़गे ने कहा कि, PM और कई मंत्रियों, BJP नेताओं ने कांग्रेस मैनिफेस्टो के बारे में झूठ फैलाया. अपने भाषणों से PM ने नफरत फैलाने और मतदाताओं को बांटने का काम किया है. दूसरी ओर राहुल गांधी के ऐतिहासिक “ भारत जोड़ो यात्रा ” और “भारत जोड़ो न्याय यात्रा ” ने कांग्रेस के चुनावी अभियान को नयी दिशा और ताकत दी है. 

उन्होंने कहा कि, 2024 में किसी दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिला. कांग्रेस पार्टी ने शुरुआत से ही संविधान और लोकतंत्र पर खतरा, संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग, महंगाई, बेरोज़गारी, किसानों और मजदूरों की बदहाली तथा गरीबों की दिक्कतों को मुख्य मुद्दा बनाया.  

खड़गे ने कहा कि, पिछले 10 सालों में संसद में विपक्ष के अधिकारों को लगातार सीमित किया गया. बीजेपी ने हर कदम पर अपने प्रचंड बहुमत से विपक्ष को रोका. कांग्रेस की संख्या बल का मजाक उड़ाया. भाजपा नहीं चाहती थी कि, विपक्ष जनता के मुद्दों को सदन में उठाए.

उन्होंने कहा कि, 2024 की सरकार चाहेगी कि संसद कम से कम चले, पिछली 17वीं लोक सभा सिटिंग के लिहाज से 1952 से अब तक की सबसे छोटी लोक सभा थी और 5 साल में केवल 274 बैठकें हुईं. उन्होंने कहा कि, कई लोग आज कल नेहरूजी की बात भी कर रहे हैं, पर याद रहे कि नेहरूजी के दौर में पहली लोक सभा में 677 बैठकें हुई थीं, लंबी चर्चाएं हुई थीं.

खड़गे ने सभी कांग्रेस सांसदों से लगातार जनता से जुड़े रहने और जनता आपसे कितना जुड़ी है ये सुनिश्चित करने को कहा. उन्होंने जनता की मुश्किलों और दिक्कतों पर आप लगातार गौर करने और अपने क्षेत्र से संबंधित मुद्दों को उठाते रहने का मश्वरा दिया. 

Source : News Nation Bureau

Congress Parliamentary meeting
Advertisment