तीन तलाक़ मुद्दे को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच एक बार फिर से राजनीतिक बयानबाजी फिर से तेज़ हो गई है। शनिवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर आरोप लगाते हुए कहा कि तीन तलाक़ बिल को जान-बूझकर लटकाया गया है और इसे राज्यसभा में पास नहीं होने दिया गया। शर्मा ने आगे कहा, 'हमने कभी भी तीन तलाक़ बिल का विरोध नहीं किया। बीजेपी के सहयोगी दलों ने अपराधिता बताते हुए इस बिल का विरोध किया है। यह अच्छी बात है कि बीजेपी देश की मुस्लिम महिलाओं की चिंता कर रही है। लेकिन बाकि के महिलाओं का क्या? बीजेपी सरकार के पास संख्या है इसके बावजूद वो महिला आरक्षण बिल पेश क्यों नहीं कर रही?
वहीं जीएसटी और नोटबंदी मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए आनंद शर्मा ने कहा, 'डॉ. मनमोहन सिंह प्रजातंत्रवादी प्रधानमंत्री थे जबकि नरेंद्र मोदी एक तानाशाह हैं। भारत का जीएसटी रेट सबसे अधिक है। पेट्रोलियम पदार्थों जैसे कई महत्वपूर्ण उत्पादों को अब तक जीएसटी से बाहर रखा गया है। इसका खामियाज़ा लोगों को ज़्यादा पैसा चुकाकर भुगतना पड़ रहा है। हर रोज़ मंहगाई बढ़ रही है। सूक्ष्म और लघु उद्योग घाटे में चल रही है इसके साथ ही नोटबंदी की वजह से करोड़ों लोगों का रोज़गार चला गया। इन सबके लिए सोचना सरकार का दायित्व है।'
और पढ़ें- RSS प्रमुख भागवत के बाघ-कुत्ते वाले बयान पर ओवैसी का पलटवार, कहा - लोगों को बना रहे अमानवीय
वहीं महागठबंधन मुद्दे को लेकर बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए, 'हमने अभी तक महागठबंधन की घोषणा भी नहीं की है और वो अभी से चिंता में है। हम राज्य के हिसाब से गठबंधन करेंगे। कई राज्यों में होने वाले चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला होने वाला है। बीजेपी को अभी से ही विपक्षी एकता का डर सता रहा है। ख़ासकर कैराना, फूलपुर और गोरखपुर उपचुनाव के बाद से।'
Source : News Nation Bureau