logo-image

जमात ए इस्लामी से रिश्ते साफ करे कांग्रेस, बीजेपी का हमला

'जब कांग्रेस के नेता राहुल गांधी वायनाड से चुनाव लड़ रहे थे, तो देश बहुत आश्चर्यचकित था कि कांग्रेस से ज्यादा जमात ए इस्लामी के झंडे क्यों दिखाई दे रहे हैं?'

Updated on: 26 Oct 2020, 07:56 AM

नई दिल्ली:

भाजपा ने कांग्रेस पर आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले जमात ए इस्लामी से रिश्ता रखने का आरोप लगाते हुए हमला बोला है. भाजपा ने कहा है कि जमात ए इस्लामी और पीएफआई के साथ भी जो समझौते दिखाई पड़ रहे हैं, उसमें भी कांग्रेस को ये बताना चाहिए कि उसमें कौन सी मजबूरी है? केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने भाजपा मुख्यालय पर प्रेस कांफ्रेंस कर कांग्रेस पर बड़े आरोप लगाए.

उन्होंने कहा, 'जब कांग्रेस के नेता राहुल गांधी वायनाड से चुनाव लड़ रहे थे, तो देश बहुत आश्चर्यचकित था कि कांग्रेस से ज्यादा जमात ए इस्लामी के झंडे क्यों दिखाई दे रहे हैं? लोगों ने ये भी देखा था कि आजादी के बाद पहली बार अपने आप को राष्ट्रवादी पार्टी कहने वाली कांग्रेस ने मुस्लिम लीग से भी समझौता किया था और उसे सरकार का हिस्सा भी बनाया था. उस समय कहा गया था कि ये गठबंधन की मजबूरी है. जमात ए इस्लामी और पीएफआई के साथ भी जो समझौते दिखाई पड़ रहे हैं, उसमें भी कांग्रेस को ये बताना चाहिए कि उसमें कौन सी मजबूरी है.'

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि पूरी दुनिया मे जमात ए इस्लामी नाम के इस संगठन की गतिविधियां खून खराबे, आतंक से भरपूर और मानवता के खिलाफ है, लेकिन जब मोदी सरकार आई तो कश्मीर में इनकी गतिविधियों के चलते इनपर प्रतिबंध लगाया गया. ऐसे संगठन जो आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे हों, आतंकी संगठनों और उनकी जेहादी मानसिकता को प्रोमोट कर रहे हों. उनका कांग्रेस के साथ रिश्ता, कांग्रेस की बदली हुई मानसिकता को प्रदर्शित कर रहा है.